Vikrant Shekhawat : Apr 08, 2021, 06:36 AM
भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर रहा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के बीकानेर रेल मंडल की ओर से 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है। इन ट्रेनों के शुरू होने से राजस्थान के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं ट्रेनों की डिटेल्स और टाइम शेड्यूल।।।
गाड़ी नंबर 04858 चूरू-सीकर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से आगामी आदेश तक चूरू से शाम 6।15 बजे रवाना होकर रात 8।15 बजे सीकर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी नंबर 04857 सीकर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से आगामी आदेश तक सीकर से सुबह 7।35 बजे रवाना होकर सुबह 9।35 बजे चूरू पहुंचेगी।गाड़ी नंबर 04873, रतनगढ़-सरदारशहर ट्रेन 11 अप्रैल से आगामी आदेश तक रतनगढ़ से शाम 4।20 बजे रवाना होकर शाम 5।35 बजे सरदारशहर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी नंबर 04874, सरदारशहर-रतनगढ़ ट्रेन 11 अप्रैल से आगामी आदेश तक सरदारशहर से शाम 5।45 बजे रवाना होकर शाम 6।55 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04856, रतनगढ़-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से आगामी आदेश तक रतनगढ़ से शाम 7।10 बजे रवाना होकर रात 10।00 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04855 बीकानेर-रतनगढ़ प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से आगामी आदेश तक बीकानेर से सुबह 4।35 बजे रवाना होकर सुबह 7।35 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 04869, रतनगढ़-सरदारशहर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से रतनगढ़ से सुबह 9।00 बजे रवाना होकर सुबह 10।15 बजे सरदारशहर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04870, सरदारशहर-रतनगढ़ प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से आगामी आदेश तक सरदारशहर से सुबह 10।35 बजे रवाना होकर सुबह 11।45 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 04871, रतनगढ़-सरदारशहर प्रतिदिन ट्रेन 12 अप्रैल से रतनगढ़ से दोपहर 1।05 बजे रवाना होकर दोपहर 2।20 बजे सरदारशहर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04872, सरदारशहर -रतनगढ़ ट्रेन प्रतिदिन 12 अप्रैल से सरदारशहर से दोपहर 2।40 बजे रवाना होकर दोपहर 3।50 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी।
गाड़ी नंबर 04858 चूरू-सीकर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से आगामी आदेश तक चूरू से शाम 6।15 बजे रवाना होकर रात 8।15 बजे सीकर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी नंबर 04857 सीकर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से आगामी आदेश तक सीकर से सुबह 7।35 बजे रवाना होकर सुबह 9।35 बजे चूरू पहुंचेगी।गाड़ी नंबर 04873, रतनगढ़-सरदारशहर ट्रेन 11 अप्रैल से आगामी आदेश तक रतनगढ़ से शाम 4।20 बजे रवाना होकर शाम 5।35 बजे सरदारशहर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी नंबर 04874, सरदारशहर-रतनगढ़ ट्रेन 11 अप्रैल से आगामी आदेश तक सरदारशहर से शाम 5।45 बजे रवाना होकर शाम 6।55 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04856, रतनगढ़-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से आगामी आदेश तक रतनगढ़ से शाम 7।10 बजे रवाना होकर रात 10।00 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04855 बीकानेर-रतनगढ़ प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से आगामी आदेश तक बीकानेर से सुबह 4।35 बजे रवाना होकर सुबह 7।35 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 04869, रतनगढ़-सरदारशहर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से रतनगढ़ से सुबह 9।00 बजे रवाना होकर सुबह 10।15 बजे सरदारशहर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04870, सरदारशहर-रतनगढ़ प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से आगामी आदेश तक सरदारशहर से सुबह 10।35 बजे रवाना होकर सुबह 11।45 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 04871, रतनगढ़-सरदारशहर प्रतिदिन ट्रेन 12 अप्रैल से रतनगढ़ से दोपहर 1।05 बजे रवाना होकर दोपहर 2।20 बजे सरदारशहर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04872, सरदारशहर -रतनगढ़ ट्रेन प्रतिदिन 12 अप्रैल से सरदारशहर से दोपहर 2।40 बजे रवाना होकर दोपहर 3।50 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी।