Dainik Bhaskar : Sep 28, 2019, 01:37 PM
उदयपुर | यहां खेरवाड़ा इलाके में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। इलाके में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है। बारिश के चलते स्कूल में छुट्टी कर दी गई थी, लेकिन इसकी सूचना बच्चों को नहीं दी गई। ऐसे में तीन बच्चे सुबह स्कूल पहुंच गए। इसी दौरान उन पर स्कूल की जर्जर दीवार गिर पड़ी।
हादसा खेरवाड़ा के थोवाबाड़ा गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ। गांव तक पहुंचने के सभी रास्तों में पानी भरा हुआ था। ऐसे में हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन को भी काफी वक्त लगा। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने मलबे में दबे बच्चों के शव निकाले। लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।
हादसा खेरवाड़ा के थोवाबाड़ा गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ। गांव तक पहुंचने के सभी रास्तों में पानी भरा हुआ था। ऐसे में हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन को भी काफी वक्त लगा। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने मलबे में दबे बच्चों के शव निकाले। लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।