Vikrant Shekhawat : Nov 11, 2023, 08:04 AM
Road Accident: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब एक बेकाबू टैंकर ने डिवाइडर जंप कर एक कार और एक पिकअप वैन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार में आग लग गई और उसमें सवार 3 लोग जिंदा जल गए। इस दुर्घटना में पिकअप वैन के ड्राइवर की भी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि इससे पहले बुधवार की रात को भी दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें एक महिला और उनकी 5 साल की बेटी समेत 4 लोगों की जलकर मौत हो गई थी।
कार सवार लोगों को बचाया नहीं जा सकादिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिधरावली गांव के पास देर रात हुए इस हादसे के बाद पहुंची फायर फाइटर्स की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन उसमें सवार लोगों को बचाया नहीं जा सका। बुधवार को हुए हादसे में स्लीपर बस में आग लगने 2 यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 29 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को कहा कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर की पहचान कर ली गई है। बुधवार रात करीब 08:30 बजे चलती स्लीपर बस में आग लगने से 28 साल की माया और उनकी 5 साल की बेटी दीपाली समेत 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 29 अन्य घायल हो गए थे।वहीं इस टैंकर चालक ने कार को टक्कर मारने के बाद आगे लगी डिवाइडर ग्रिल को तोड़ा और दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाली सर्विस लेन में पहुंच गया जहां उसने सामने से आ रही एक पिकअप वैन को अपना निशाना बनाया. पिकअप वैन की टक्कर से पिकअप चालक की भी मौत हो गई. जो लोग वहां से गुजर रहे थे उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी और कुछ लोगों ने जलती हुई कार के फोटोज और वीडियोज भी बना लिए.बताया जा रहा है कि पिकअप आगे से चकनाचूर हो गई थी जिसकी वजह से अंदर फंसे चालक को कटर से काटकर मुश्किल से बाहर निकाला जा सका. हालांकि तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं कार के अंदर जले लोगों के अवशेष ही कार में बचे थे. पुलिस ने कार की नंबर प्लेट की जांच के आधार पर बताया है कि यह कार पानीपत के किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. हालांकि पुलिस चारों मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में जुटी है.बस में रखा हुआ था गैस सिलेंडर?जांच के दौरान, पता चला कि जिस बस में आग लगी, उसमें कुछ 'प्रतिबंधित वस्तुएं' रखी गई थीं। अपुष्ट खबरों के अनुसार, बस में एक गैस सिलेंडर था। पुलिस ने बताया कि घायलों में से 11 को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 2 लोगों को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिविल अस्पताल के डॉक्टर मानव ने कहा कि सभी घायल 30 से 50 फीसदी तक झुलस गए हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है। पुलिस के मुताबिक, माया के पति दिनेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद बुधवार देर रात सेक्टर 40 थाने में IPC की धारा 304-A (लापरवाही के कारण मौत) के तहत FIR दर्ज की गई।#WATCH | Haryana: A tanker hits a car and pickup vehicle near Sidhrawali on Delhi-Jaipur Highway. Further details awaited. pic.twitter.com/RhmzpS1PKL
— ANI (@ANI) November 11, 2023