सीकर जयपुर रोड पर ओवर टेक के कारण दो गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों गाड़ियां हरियाणा से आ रही थी। एक गाड़ी खाटू से फतेहपुर की तरफ जा रही थी वहीं दूसरी हरियाणा से खाटू जा रही थी। उधोग नगर थाना के एसआई अमर सिंह ने बताया कि ओवर टेक करने के चक्कर में दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं। एक गाड़ी क्रूजर थी जिसमें एक दर्जन लोग सवार थे। सभी हरियाणा निवासी के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।