Vikrant Shekhawat : Sep 14, 2023, 08:45 AM
Rajasthan News: राजस्थान में कल से शुरू हुई पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल आज भी जारी रहेगी। आज भी सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया गया है। पड़ोसी राज्यों की तुलना में पेट्रोलियम पदार्थों पर ज्यादा वैट लिए जाने के चलते पेट्रोल पंप मालिकों ने दो दिन का बंद रखा है। हालांकि बात यहीं खत्म नहीं होगी, क्योंकि डीलर्स का कहना है कि अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।बंद पेट्रोल पंपों पर गाड़ी छोड़ गए लोगमौजूदा समय में रोटी, कपड़ा और मकान की तरह पेट्रोल और डीजल भी जरूरी हो गए हैं तभी तो राजस्थान में गाड़ियों के साथ-साथ लोगों के काम पर भी ब्रेक लग गया है। बंद पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों की कतारें लगी हैं और वजह है पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल। राजस्थान में कल पेट्रोल और डीजल की बिक्री नहीं हुई और आज भी पेट्रोल और डीजल किसी भी पेट्रोल पंप पर नहीं मिलेगा। अब ऐसा क्यों हो रहा है, आखिर राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर रोक क्यों लगा दी गई है इसे जान लेते हैं।तेल पर सियासी खेलदरअसल, पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में बिक रहा है। पड़ोसी राज्यों की तुलना में यहां पेट्रोलियम पदार्थों पर सबसे ज्यादा वैट लिया जाता है जिससे नाराज पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल कर दी है। सवाल है आखिर राजस्थान में ही सबसे महंगा पेट्रोल क्यों मिल रहा है। जब ये सवाल सूबे के मुखिया अशोक गहलोत से पूछा गया तो उन्होंने इसका ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ दिया। गहलोत ने कहा कि देशभर में पेट्रोल, डीजल पर अप्रत्याशित टैक्स लगाना अत्यंत गंभीर विषय है, इससे आम जनता प्रभावित हो रही है। ऐसे में केंद्र सरकार को पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतें घटाने पर विचार करना चाहिए।राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने केंद्र पर उठे सवाल का जवाब दिया। वसुंधरा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पड़ोसी राज्यों से 8 से 12 रुपये महंगा बिक रहा है क्योंकि यहां अन्य राज्यों की तुलना में वैट ज्यादा वसूला जा रहा है जिसका असर पंप मालिकों के साथ-साथ आम लोगों की जेब पर भी पड़ रहा है। गहलोत जी, महंगाई राहत का ढ़ोंग करने के बजाय ज्यादा वैट वसूली बंद करिए।''राजस्थान में क्यों सबसे महंगा बिक रहा पेट्रोल?
- राजस्थान में पेट्रोल पर 31.04 प्रतिशत वैट वसूला जाता है। साथ ही 1.5 रुपये प्रति लीटर रोड डेवलपमेंट सेस भी लिया जाता है।
- इसी तरह डीजल पर 19.30 प्रतिशत वैट है और इस पर 1.75 रुपये प्रति लीटर सेस वसूला जा रहा है।
- राजस्थान उन राज्यों में शामिल है जहां पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स लिया जा रहा है।
- दूसरी तरफ हरियाणा में पेट्रोल पर 18.20 फीसदी और डीजल पर 16 फीसदी वैट वसूला जाता है।
- पंजाब में पेट्रोल पर 13.77 फीसदी और डीजल पर 09.92 फीसदी वैट है।
- उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 19.36 फीसदी और डीजल पर 17.08 फीसदी वैट है।
- तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 19.40 फीसदी और डीजल पर 16.75 फीसदी वैट है।
- जबकि गुजरात में पेट्रोल पर 13.70 फीसदी और डीजल पर 14.90 फीसदी वैट लिया जाता है।