Vikrant Shekhawat : Jan 18, 2020, 12:55 PM
Bharatpur Panchayat Chunav | पंचायत चुनाव के पहले चरण में डीग की 37 ग्राम पंचायत और पहाड़ी की 35 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए वोट डाले गए। डीग के जाटौलीथून के बूथ 16 पर तकनीकी खराबी के चलते ईवीएम के बदलने से करीब 5 मिनट मतदान रुका रहा तथा परमदरा एंव श्यौरावली में हल्की कहासुनी हुई। पहाड़ी में सबसे अधिक 1200 मतों से कैथवाडा की सबीला और सबसे कम 2 वोटों से बमन बावडी के रुकमुद्दीन सरपंच बने। पहाडी में 35 में से 23 महिला सरपंच बनी।पहाड़ी | सर्वाधिक 1200 मतों से शबीला बनी सरपंचपहाड़ी की ग्राम पंचायत जीराहेड़ा से रुजया 223 वोटों से, जोतरुहल्ला से साहिना 99, खंडेवला से रफीक खान 99, लाड़लाका से सद्दाम हुसैन 18, गंगोरा से नोमान 272, घीसेड़ा से हासिम 272, धोलेट से इसरत बानो 483, मुगस्का से सहरूनी 148, सावलेर में साकिरा 98 वोटों से विजयी हुइर्। इसी प्रकार सोमका से फरमीना 172, खेड़ली मन्ना से असमीना 339, सतवाड़ी से जेबा खान 175, घोसिंगा से आरिफ 108, पीपलखेड़ा से श्रीचंद यादव 46, पहाड़ी से संतो देवी 264, लाड़मका से हब्बू 224, भोरी से आसीन 123, घाटमीका से रामअवतार 182, पथराली से रासिद हुसेन 254, छपरा में नजराना 532 वोटों से सरपंच बनी। मालिकी से अतरी 137, मातूकी से अनीसा बानो 399, कैथवाड़ा से शबीला 1200, राफ से अमानत 45, बोड़ोली डहर से बसन्ती देवी 98, पापड़ा से रुकसीना 536, लिवासना से नजराना 77, वमनवाड़ी से रुकमुद्दीन 02, सहसन से ताहिरा खान 170, कठौल से सरीफन 51, धीमरी से अफसीना 140, जोतरी पीपल से रुकसीना 220, भेसेड़ा से अख्तरी 113, खेड़ला नोआबाद में बबीता 94, गोपालगढ़ में भगवान सिंह 355 वोटों से सरपंच बने।डीग | सोन गांव से आशा 57 वोटों से बनी सरपंचडीग। पंचायत चुनावों में पहले चरण के लिए डीग में 37 ग्राम पंचायतों में देर रात परिणाम घोषित किया गया। ग्राम पंचायत गढीमेवात से माकूल खां 129, इकलरा से राजशेखर फौजदार 844, बंधाचैथ से कश्मीरा 744, दिदावली से माया 834, मौरोली से धनेश कुमार 210, बेढम से केशव 532, खेडा ब्राह्मण से समय सिंह 439, मवई से तारावती 422, गुहाना से रामेश्वर 96, कौंरेर से देवेन्द्र 987, टोडा से कश्मीरा 149, पास्ता से निर्मला 191, सोनगांव से आशा कुमारी 57, श्यौरावली से ममता 424, खोह से मीना देवी 182, कासौट से मुन्ना 102, सिनसिनी से राजाराम 1226, बद्रीपुर से खुशबू 452, जाटौलीथून से सतवीर 72, कुचावटी से राजकुमारी 418 वोटों से विजयी हुई। इसी प्रकार अऊ से इन्द्रपाल 754, खोहरी से साधना भीम 174, पंसोपा से दीवानी 146, परमदरा से फत्तो 124, बरौलीचैथ से प्रीति 197, सामई से गजाधर 124, धमारी से सतीश 400, ककडा से अब्दुल 121, दांतलौठी से उदयवीर 313, जनूथर से गीता 178, बहज से सुभाष 178, पान्हौरी से विज्जो, शीशवाडा से मुकेश कुमारी, निगोही से बाला, बदनगढ से सुरेश, बरई से अनिल कुमारी, चुल्हैरा से असरुनी सरपंच चुनी।