सवाई माधोपुर / भाई के साथ जा रहे युवक ने अचानक रुकवाई बाइक, फिर उसी के सामने चंबल में...

सवाई माधोपुर जिले के खंडार क्षेत्र में राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले पाली ब्रिज से एक 27 वर्षीय युवक ने चंबल नदी में कूदकर जान दे दी जानकारी के अनुसार, युवक अपने भाई के साथ इलाज के लिए सवाई माधोपुर जा रहा था इस दौरान युवक ने रास्ते में बाइक रुकवाकर घर वापस जाने की कहने लगा, जिस पर युवक का भाई बाइक से वापस मध्यप्रदेश के दांतरदा गांव के लिए रवाना हो गया

Vikrant Shekhawat : Jul 26, 2020, 05:16 PM

सवाई माधोपुर जिले के खंडार क्षेत्र में राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले पाली ब्रिज से एक 27 वर्षीय युवक ने चंबल नदी में कूदकर जान दे दी. 

जानकारी के अनुसार, युवक अपने भाई के साथ इलाज के लिए सवाई माधोपुर जा रहा था. इस दौरान युवक ने रास्ते में बाइक रुकवाकर घर वापस जाने की कहने लगा, जिस पर युवक का भाई बाइक से वापस मध्यप्रदेश के दांतरदा गांव के लिए रवाना हो गया. 

जैसे ही बाइक पाली ब्रिज के ऊपर पहुंची. युवक ने चलती बाइक से उतरकर राजस्थान की सीमा में रेलिंग पकड़कर चंबल में छलांग लगा दी. इस दौरान मौके पर राहगीरों की भीड़ ब्रिज पर जमा हो गई, वहीं युवक के ब्रिज से कूदने की सूचना परिजनों को दी गई, जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे. चंबल किनारे युवक को तलाश किया पर सफलता नहीं मिली. वहीं देर शाम तक रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका.

जानकारी के अनुसार, दूसरे दिन भी युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हुआ है. सेल्फ डिफेंस टीम नाव उपलब्ध नहीं होने से मौके पर बैठी है. मामले में तहसीलदार सहित जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं