Vikrant Shekhawat : Feb 17, 2023, 03:08 PM
REET Admit Card 2023: राजस्थान रीट 2022 परीक्षा में सफल घोषित 8 लाख उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 दोनों लेवल 1 2 में सफल घोषित कुल 8 लाख उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन का आयोजिन किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी प्रवेश पत्र आज, 17 फरवरी 2023 को जारी किए जाने हैं। बोर्ड द्वारा जारी अपडेट के अनुसार उम्मीदवार अपना रीट मेंस एडमिट कार्ड 2023 को आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि भरकर सबमिट करनी होगी।RSMSSB 25 फरवरी से 1 मार्च तक कराएगा रीट मुख्य परीक्षादूसरी तरफ, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट 2022 मुख्य परीक्षा के आयोजन को लेकर फ्रेश नोटिस जारी किया है। बोर्ड द्वारा वीरवार, 16 फरवरी को जारी नोटिस के अनुसार, ‘प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) (लेवल-प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक) सीधी भर्ती परीक्षा 2022’ और ‘प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) (लेवल-द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती परीक्षा 2022’ का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच 2.30-2.30 घंटे की दो पालियों में किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने जाने रहे उम्मीदवारों को निर्देशों का पालन करना होगा, जिसे नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।RSMSSB द्वारा जारी निर्देशों के लिए लिंकबता दें कि राजस्थान के प्राइमरी स्कूलों में पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए अध्यापकों के कुल 48 हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन RSMSSB द्वारा किया जा रहा है। इस परीक्षा में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लेवल 1 और लेवल 2 में सफल घोषित 8 लाख उम्मीदवार सम्मिलित होंगे। मुख्य परीक्षा के लिए इन उम्मीदवारों ने 21 दिसंबर से 19 जनवरी 2023 तक आवेदन किया था।