BJP vs INC / अमित शाह ने भोपाल में भरी हुंकार, बोले- कमलनाथ-दिग्विजय जवाब दें

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज रविवार को भोपाल में गरीब कल्याण महाअभियान का शुभारंभ कर दिया. साथ ही उन्होंने राज्य में बीजेपी सरकार के 20 सालों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया. इस अवसर पर अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एमपी में अपने शासनकाल का हिसाब दे. हम 20 सालों को एमपी की विकसित राज्यों की श्रेणी में लेकर आए. बीजेपी ने आज ही ग्वालियर में “बृहद प्रदेश कार्यसमिति” की बैठक

Vikrant Shekhawat : Aug 20, 2023, 02:11 PM
BJP vs INC: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज रविवार को भोपाल में गरीब कल्याण महाअभियान का शुभारंभ कर दिया. साथ ही उन्होंने राज्य में बीजेपी सरकार के 20 सालों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया. इस अवसर पर अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एमपी में अपने शासनकाल का हिसाब दे. हम 20 सालों को एमपी की विकसित राज्यों की श्रेणी में लेकर आए. बीजेपी ने आज ही ग्वालियर में “बृहद प्रदेश कार्यसमिति” की बैठक बुलाई है, जिसमें शाह भी शामिल होने वाले हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर अमित शाह ने कहा, “साल 2003 में मिस्टर बंटाधार की सरकार को हटाकर मध्य प्रदेश की जनता ने ऐतिहासिक निर्णय लिया और बीजेपी की सरकार बनी. फिर बीजेपी की सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारू शब्द से मुक्ति दिलाने का काम किया. पिछले 20 सालों में मध्य प्रदेश “विकसित मध्य प्रदेश” बनकर उभरा है. इन 20 सालों में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव डालने का काम किया गया है.

53 सालों का हिसाब दे कांग्रेसः अमित शाह

उन्होंने आगे कहा कि कभी बंटाधार माना जाने वाला मध्य प्रदेश आज अन्य राज्यों की तरह विकास की बुलंदियां छू रहा है. इन 2 दशकों में राज्य में बिजली, सड़क, पानी और शिक्षा जैसी कई मूलभूत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाते हुए बीजेपी सरकार ने राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं.

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्रियों से उनके शासनकाल का जवाब मांगते हुए अमित शाह ने कहा, “मैं कांग्रेस नेताओं से कहना चाहता हूं कि वे इधर-उधर की बातें करके जनता को भ्रमित करने का काम ना करें बल्कि मध्य प्रदेश के विकास के इस रिपोर्ट कार्ड का जवाब दें. कांग्रेस सरकार के 53 सालों का हिसाब दे मिस्टर बंटाधार और कमलनाथ की जोड़ी.”

शाह ने आगे कहा, “अगला चुनाव गरीबी से संपूर्ण मुक्ति का चुनाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी योजनाओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेहतर ढंग से धरातल पर उतारने का काम किया है. मैं बीजेपी को आशीर्वाद देने के लिए मध्य प्रदेश की साढ़े 9 करोड़ जनता का आभार प्रकट करता हूं.”

20 सालों में हमने MP को आत्मनिर्भर बनायाः शाह

कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, “मध्य प्रदेश का गठन 1956 में हुआ, तब से कुछ साल छोड़कर करीब 53 साल तक कांग्रेस का शासन रहा. आज जो लोग बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास पर सवाल उठाते रहे हैं उन्हें पहले अपने 53 साल के शासन का हिसाब भी देना चाहिए. कांग्रेस की सरकार में मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य का तमगा मिला था. उनके शासनकाल में मध्य प्रदेश का विकास तक नहीं हुआ.” उन्होंने आगे कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने का नींव डालने का काम 20 साल में हमने किया है. जिसे कभी बीमारू राज्य कहा जाता था वो बेमिसाल बन रहा है. हर चीजों में पिछड़ा माना जाता था वो आज विकास में आगे माना जाता है.

इससे पहले 20 साल के रिपोर्ट कार्ड के विमोचन के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “एक दौर हुआ करता था जब एमपी बीमारू राज्य था. लेकिन आज हमें इससे मुक्ति मिल गई है. राज्य में डबल इंजन की सरकार ने विकास ने नए आयाम गढ़े हैं.” उन्होंने आगे कहा कि सड़कों का जाल हो या सिंचाई से जुड़ा मामला, यहां पर चमत्कार हुआ है. मुझे बताने की जरूरत नहीं है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन से एमपी दोगुनी तरक्की कर रहा है. 2014 के बाद एमपी को गति मिली. पीएम मोदी ने एमपी के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी.

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश दोगुनी गति से लगातार आगे बढ़ रहा है. आजादी के अमृत काल के इस दौर में प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को दुनिया का समृद्ध देश बनाने का संकल्प लिया है, इस संकल्प को पूरा करने में मध्य प्रदेश कोई कसर नहीं छोड़ेगा.