सीकर / CAA और NRC का दिल से समर्थन, शादी के कार्ड में छपवाया स्लोगन

सीकर के दाधीच नगर के रहने वाले अमित कुमार ने अपनी शादी के कार्ड में बाकायदा सी एए व एन आर सी का समर्थन का स्लोगन छपवाया है।जिसकी सोशल मीडिया पर खासी चर्चा है और लोग इसे सोशल मीडिया पर लाइक कर रहे हैं उन्होंने शादी कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी छपाई है। अमित कुमार का कहना है देश हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए फैसले का वे परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले समारोह में भी समर्थन करते हैं।

सीकर | सीकर के दाधीच नगर के रहने वाले अमित कुमार ने अपनी शादी के कार्ड में बाकायदा सीएए व  एनआरसी का समर्थन का स्लोगन छपवाया है।जिसकी सोशल मीडिया पर खासी चर्चा है और लोग इसे सोशल मीडिया पर लाइक कर रहे हैं, उन्होंने शादी कार्ड पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी छपाई है। अमित कुमार का कहना है कि देश हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए फैसले का वे परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले समारोह में भी समर्थन करते हैं। इसके अलावा भी दिल से इसका समर्थन करते हैं इसलिए उन्होंने शादी के कार्ड में यह स्लोगन छपवाया है।