Citizen Amendment Act / 'PAK से आये घुसपैठियों को सरकारी नौकरियां देंगे,' केजरीवाल का CAA पर पलटवार

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच वार-पलटवार जारी है. सीएम केजरीवाल ने गुरुवार को अमित शाह के हमले का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने बच्चों को रोजगार देने में असमर्थ है. आप पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए बच्चों को नौकरी कहां से देंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा, अपने देश में गरीबी है. उन्हें कहां से लाकर बसाएंगे आप.

Vikrant Shekhawat : Mar 14, 2024, 07:20 PM
Citizen Amendment Act: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच वार-पलटवार जारी है. सीएम केजरीवाल ने गुरुवार को अमित शाह के हमले का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने बच्चों को रोजगार देने में असमर्थ है. आप पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए बच्चों को नौकरी कहां से देंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, अपने देश में गरीबी है. उन्हें कहां से लाकर बसाएंगे आप. आजादी के बाद माइग्रेशन हुआ था. अब CAA की वजह से जो माइग्रेशन होगा वो उससे बड़ा होगा. उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में ढाई से तीन करोड़ अल्पसंख्यक रहते हैं. वहां गरीबी है उन्हें भारत की नागरिकता मिलना सपने की तरह है. हमने दरवाजे खोल दिए तो उन्हें कहां बसाया जाएगा. सीएम ने कहा कि सरकार कह रही है कि 2014 से पहले जो आया है उन्हें बसाया जाएगा. तो क्या 2014 के बाद आना बंद हो गया.

बता दें कि देश में CAA लागू हो गया है. केजरीवाल इसे खतरनाक बता रहे हैं. उन्होंने कहना है कि इसके लागू होने से देशभर में भारी संख्या में पड़ोसी देशों से घुसपैठिए आ जाएंगे. अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा था कि केजरीवाल नहीं जानते हैं कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए शरणार्थी भारत में रह रहे हैं. अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो वे बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात क्यों नहीं करते? रोहिंग्याओं का विरोध क्यों नहीं करते? अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. वह विभाजन की पृष्ठभूमि भूल गए हैं. उन्हें शरणार्थी परिवारों से मिलना चाहिए.

केजरीवाल ने क्या जवाब दिया?

अमित शाह के हमले का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, रोहिंय्या देश में 2014 के बाद आए. इन्होंने देश में न जाने कहां-कहां रोहिंग्या को बसा रखा है. पाकिस्तान से आए घुसपैठियों को अब भारत में नौकरियां देंगे, राशन कार्ड बनाएंगे. उन्होंने कहा, दिल्ली में 72 लाख लोगों के पास राशन कार्ड है और हम केंद्र सरकार से ज्यादा राशन कार्ड बनाने की अनुमति मांगते हैं. बाहर से आए लोगों को राशन कार्ड देंगे लेकिन दिल्ली के लोगों को नहीं.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इस देश के लोगों ने टैक्स दिया है ना कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों ने. इस देश का टैक्स पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को यहां लाकर उन पर खर्च करना चाहते हैं आप. देश को यह मंजूर नहीं होगा.

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘पाकिस्तान हमारे देश में कई लोगों को भेज देगा. इससे क्या हमारा देश सुरक्षित होगा.गृह मंत्री मेरी बात को अन्यथा मत लीजिए मेरी बात को समझिए. कनाडा का हाल देखिए क्या हो गया. पूरी दुनिया से वहां लोग आ गए. अब उन्हें माइग्रेशन बंद करना पड़ रहा है. लंदन यूके का हाल देख लीजिए क्या हो गया.’