Vikrant Shekhawat : Jan 30, 2020, 11:04 AM
उदयपुर:तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में बुधवार को गिर्वा क्षेत्र की 94 पंचायतों में पंच-सरपंच के चुनाव हुए शाम पांच बजे मतदान का समय पूरा होने के बाद भी कई मतदान केंद्रों के अंदर मतदाताओ की कतारें लगी रहीं देर शाम चुनाव परिणाम आने का सिलसिला शुरू हुआ जो कि देर रात तक चलता रहा उप सरपंच का चुनाव गुरुवार को होगा सरपंच का पहला परिणाम गिर्वा क्षेत्र में शाम करीब पौने सात बजे गोरेला पंचायत का आया इसमें शांतिबाई भील सरपंच निर्वाचित हुई शहर के पास की पंचायतों में सीसारमा में पायल, मनवाखेड़ा में किशन और तीतरड़ी में मोतीलाल बने सरपंच बने हैं जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार शाम पांच बजे तक गिर्वा क्षेत्र में करीब 80.65 प्रतिशत और मावली क्षेत्र में 78.52 प्रतिशत मतदान हुआ दूसरे चरण के चुनाव में जिले के ऋषभदेव क्षेत्र में मतदान केंद्र पर हुई आगजनी की घटना के बाद बुधवार को मतदान के दिन चुनाव में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ज्यादा सतर्क नजर आए गिर्वा क्षेत्र में ये बने सरपंचपंचायत निर्वाचित सरपंचअलसीगढ़ पुष्करलालबछार पप्पूलालउंदरी कलां अनिताउंदरी खुर्द अनिल मीणाबुझड़ा भैरूलालडोडावली नारायणकालीवास मोतीलालनाई काली गमेतीपई प्यारी बाईपीपलवास अटलीसीसारमा पायल गमेतीगोरेला शांतिबाई भीलबलीचा लक्ष्मी गमेतीनया खेड़ा रामलालडाकन कोटड़ा मांगीलालधोल की पाटी पूरण गमेतीसविना ग्रामीण ईश्वरखेगरों की भागल तुलसीरामजाबला सुशीलाबारां गुलाबबाईसरूपाल रमीला देवीकाया पुष्पाचणबोरा बबली मीणालकड़वास निरमा गमेतीसरू साेहनलालटीडी बंशीलालभोईयों की पचोली इंद्राकलड़वास चंदाबाईकानपुर भूरीबाईमटून लोकेशदेबारी ऊंकारीपोपल्टी मीरा बाईचौकड़िया खेमली बाईदेवाली ग्रामीण सत्यनारायणखजूरी शांता देवीखरपीणा कडु़लीबारापाल शंकरलालचणावदा चुन्नीलाल मीणाजावर प्रकाश चंद्र मीणाअरमपुरा नीतिनबेड़वास शंकरलालमनवाखेड़ा किशन गमेतीउमरड़ा हीरालालपडूणा आशातीतरड़ी मोतीलाल गमेती