Vikrant Shekhawat : Jan 23, 2020, 12:40 PM
पाली:पंचायतीराज संस्थाओं के दूसरे चरण में बुधवार को पाली, देसूरी तथा सोजत पंचायत समिति क्षेत्रों में हुए सरपंच तथा वार्डपंचों के चुनाव में काफी उलटफेर हुआ। पाली के प्रधान श्रवण बंजारा को सरपंच चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी। वे चौथे नंबर पर रहे। भाजपा गुंदोज के अध्यक्ष गणेश पटेल भी दयालपुरा पंचायत समिति से अपनी मां काे चुनाव नहीं जितवा पाए। कांग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक मोहन हटेला की माता भी चुनाव हार गईं। वहीं, घाणेराव से पिछले चुनाव में पत्नी संतोष मेवाड़ा को जिताने वाले कांग्रेस नेता शेखर मेवाड़ा भी सरपंच बनने में कामयाब हुए हैं। पूर्व उपप्रधान व सरपंच संघ के अध्यक्ष रहे घेवरराम भी हेमावास से चुनाव हार गए। डेंडा से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष उम्मेदसिंह के बेटे दिलीपसिंह ने जीत दर्ज कराई है। पंचायतीराज चुनाव में दूसरे चरण के तहत बुधवार काे पाली, देसूरी व सोजत पंचायत समिति की 86 ग्राम पंचायतों के सरपंच व 948 वार्डपंचों के लिए मतदान हुआ। इसके तुरंत बाद ही परिणाम घोषित किए गए। वहीं, वार्डपंचों के लिए देर रात तक मतगणना चलती रही। पाली, देसूरी व साेजत पंचायत समितियों में 86 ग्राम पंचायतों में 595 अभ्यर्थी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में थे। देसूरी में 172, पाली में 170 तथा सोजत में 293 अभ्यर्थी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में थे।पाली प.स.ग्रांम पंचायत सरपंचवडेरवास लीला बाणियावास सीता भांगेसर हबीब खान भांवरी सुनिता बौमादड़ा जोगाराम डरी जबरसिंह दयालपुरा कैलाश कंवर डेडा दिलीपसिंह डिंगाई प्रेम कुमार गिरादड़ा मंगलाराम गुड़ा एंदला मिनाक्षी गुंदोज दिनेशकुमार गुरड़ाई कमला हैमावास मोहनलाल खैरवा संतोष कंवर कुरणा लाबूराम लाम्बिया मदनलाल मणिहारी भैरूसिंह रूपावास सुरेश बंजारा साकदड़ा धीरज सांपा धापु सोडावास राधा देवी सोनाई मांझी पूरण कंवर टेवाली जोगाराम देसुरी प.स.ग्रांम पंचायत सरपंचढालोप सुखलाल नारलाई शेखर मीणा कोट सोलंकियान संतोष बड़ौद गोविन्दपुरी केसूली जयदेवसिंह पनोता मुमल बांगोल अमकी मादा पुष्पा डायलाना कलां राजूराम सांसरी वर्षा कंकर मांडीगढ़ लखमाराम सिंदरली कानाराम गुड़ा जाटान घीसूलाल मोरखा यशवंत कंवर दूदापुरा दौलत राइका कोटड़ी सुकली नाडोल फूल कंवर घाणेराव चन्द्रशेखर देसूरी केसाराम आना रेखा दांदाई पूर्णिमा मांडपुर मंजू कुमारी मगरतलाव रेखा देवासी सुमेर सोहन जांगिड़
सोजत प.स.ग्रांम पंचायत सरपंचराजोला कला गीताचौपड़ा कमलाचाड़वास चेनारामझुपेलाव योगेंद्रसिंहगागुड़ा देवाराम देवासीसरदारसमंद जशोदाघुरासनी जगदीशसिंहरूपावास सीतादेवीरेपड़ावास भंवरलालमेव छेवररामखारियानींव आईदानबिलावास डिम्पलधाकड़ी सुखदेवघीनावास दाकुदेवीसुरायता प्रेमशिवपुरा ज्योतिखारियासोढ़ा सोहनलालभैसाणा उमराव कंवररेंदड़ी संतोष कंवरबगड़ी नगर भुण्डाराम चौधरीकेलवाद अमरसिंहसियाट सुमन कंवरसोजतरोड लक्ष्मी कच्छवाहगुड़ा कला निरमादेवीगुड़ारामसिंह संतोष कंवरहरियामाली रूकमणीदेवीखोड़िया यशोदारायरा कलां योगिता कंवरगुड्ड बीजा भंवरसिंहकरमावास पट्टा पीथारामचंडावल स्टेशन कंचनदेवीखोखरा लुबारामबासणा ताराराम सीरवीबोयल महेंद्र देवासीसांडिया किशनसिंहूचंडावल घेवरचंद भाटियामंडला दलपकराजअटबड़ा निरमा गहलोत
सोजत प.स.ग्रांम पंचायत सरपंचराजोला कला गीताचौपड़ा कमलाचाड़वास चेनारामझुपेलाव योगेंद्रसिंहगागुड़ा देवाराम देवासीसरदारसमंद जशोदाघुरासनी जगदीशसिंहरूपावास सीतादेवीरेपड़ावास भंवरलालमेव छेवररामखारियानींव आईदानबिलावास डिम्पलधाकड़ी सुखदेवघीनावास दाकुदेवीसुरायता प्रेमशिवपुरा ज्योतिखारियासोढ़ा सोहनलालभैसाणा उमराव कंवररेंदड़ी संतोष कंवरबगड़ी नगर भुण्डाराम चौधरीकेलवाद अमरसिंहसियाट सुमन कंवरसोजतरोड लक्ष्मी कच्छवाहगुड़ा कला निरमादेवीगुड़ारामसिंह संतोष कंवरहरियामाली रूकमणीदेवीखोड़िया यशोदारायरा कलां योगिता कंवरगुड्ड बीजा भंवरसिंहकरमावास पट्टा पीथारामचंडावल स्टेशन कंचनदेवीखोखरा लुबारामबासणा ताराराम सीरवीबोयल महेंद्र देवासीसांडिया किशनसिंहूचंडावल घेवरचंद भाटियामंडला दलपकराजअटबड़ा निरमा गहलोत