अलवर / सड़क हादसे में पांच दोस्तों की मौत का मामला, एक दिन बाद हुआ शवों का पोस्टमार्टम

अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र के रामगढ़ रोड स्थित बख्तल की चौकी के पास बाइक सवार 5 लोगों की कुचलने से दर्दनाक मौत के बाद सोमवार की सुबह पुलिस ने पांचों मृतकों के पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक महेश मीणा एमआईए में बीएसएनएल में कार्यरत था। उससे मिलने के लिए सुनील, लोकेश, नरेंद्र और मुकट गए थे।

Dainik Bhaskar : Jul 08, 2019, 03:41 PM
अलवर. शहर के एमआईए थाना क्षेत्र के रामगढ़ रोड स्थित बख्तल की चौकी के पास बाइक सवार 5 लोगों की कुचलने से दर्दनाक मौत के बाद सोमवार की सुबह पुलिस ने पांचों मृतकों के पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक महेश मीणा एमआईए में बीएसएनएल में कार्यरत था। उससे मिलने के लिए सुनील, लोकेश, नरेंद्र और मुकट मिलने गए थे।

जानकारी अनुसार, पांचों अलवर वापिस आ रहे थे तभी ट्रेलर ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। बख्तल की चौकी के समीप इनकी बाइक सड़क के किनारे कीचड़ में फिसल गई। जिससे पांचों कंटेनर के नीचे बाइक समेत आ गए। जिससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहा उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना पर मोके पर पहुंची एमआईए थाना पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में रखवाया। पुलिस कंटेनर को जप्त कर फरार चालक की तलाश कर रही है। घटना की सूचना पर मौके पर थानाधिकारी धर्म सिंह व एएसपी ग्रामीण विशनाराम सीओ दीपक शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। 

5 मृतकों की हुई शिनाख्त

ट्रेलर की टक्कर से हुई बाइक सवारों 5 जनों की मौत के बाद देर शाम तक नरेंद्र उर्फ क़बूल, मुकुट बिहारी, महेश, सुनील उर्फ लवली के रूप में शिनाख्त हो गई। जबकि एक मृतक की शिनाख्त नही हो पाई। जिसके लिए पुलिस देररात तक प्रयास करती रही। सोमवार सुबह मृतक के परिजनों के आने पर लोकेश के रूप में मृतक की पहचान हुई।

बिना नंबर की बाइक पर सवार थे पांचो मृतक

पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान जिस बाइक पर पांचों जने सवार थे। वह बाइक बिना नंबर की थी। बाइक पर आगे आई लव यू और पीछे मीणा लिखा हुआ था। हादसे के दौरान मुकुट व नरेंद्र के पास मोबाइल मिले इन मोबाइल के आधार पर ही मृतकों की पहचान हो सकी।

मृतक मुकुट जोधपुर में कॉन्स्टेबल व महेश बीएसएनएल में कर्मचारी था

हादसे में हुई 5 जनों की मौत में मृतक मुकुट मीना जोधपुर में पुलिस कांस्टेबल के पद पर स्थापित था। जबकि महेश मीना एमआईए स्थित बीएसएनएल आफिस में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। नरेंद्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सुनील दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है। लोकेश भी किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था।