राजस्थान में गुर्जर (Gujjar Protest) तीसरे दिन भी लगातार पटरियों पर हैं. मामला लंबा खींचता हुए नजर आ रहा है. अब इसका सीधा असर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पड़ रहा है. 3 नवंबर की दोपहर तक NWR की 10 रेलों के संचालन पर इसका असर पड़ा है. सुबह से लेकर दोपहर तक 10 ट्रेनों का रूट बदला गया है, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. NWR की रेलों को मिलाकर अगर देश के दूसरे रेलवे ज़ोन को भी शामिल किया जाए तो 60 से ज्यादा रेलों के संचालन पर इसका असर पड़ा है.
दूसरे ज़ोन की ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर रूट बदल दिया गया है. लेकिन NWR ने तीसरे दिन भी अपनी एक भी रेल रद्द नहीं की है बल्कि रूट बदल कर रेलों को संचालित कर रहा है. आज भी 10 रेलों का रूट बदल दिया गया है.
जानें किन ट्रेनों का बदला गया रूट
1. गाड़ी संख्या 02416 (नई दिल्ली- इंदौर, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर-नागदा
2. गाड़ी संख्या 09042 (गाजीपुर सिटी -बांद्रा टर्मिनस, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया बांदीकुई- जयपुर -सवाई माधोपुर
3. गाड़ी संख्या 02415 (इंदौर-नई दिल्ली, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी
4. गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन -उदयपुर सिटी , प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया रेवाड़ी - जयपुर- मदार-चंदेरिया
5. गाड़ी संख्या 02964 (उदयपुर सिटी - ह. निजामुद्दीन, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया चंदेरिया- मदार-जयपुर-रेवाडी-दिल्ली
6. गाड़ी संख्या 09111 (वलसाड- हरिद्वार, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी
7. गाड़ी संख्या 02402 (देहरादून- कोटा प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया रेवाडी- जयपुर- सवाई माधोपुर
8. गाड़ी संख्या 02941 (भावनगर टर्मिनस -आसनसोल, प्रारंभिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई
9. गाड़ी संख्या 09037 (बांद्रा टर्मिनस -गोरखपुर, प्रारंभिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई
10. गाड़ी संख्या 09040 (मुजफ्फरपुर जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) को परिवर्तित मार्ग वाया भरतपुर- बांदीकुई- जयपुर- सवाई माधोपुर से संचालित किया जा रहा है