Vikrant Shekhawat : May 24, 2021, 10:18 AM
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं, एक्टिव केस भी घट रहे हैं और संक्रमण की दर भी कम हुई है लेकिन कोरोना की वजह से होने वाली मौतों में कमी नहीं आ रही है। मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रही है और अबतक देश में कोरोना वायरस की वजह से 3 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 4454 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देश में 303720 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैला संक्रमण फैलने की वजह से मौतों के आंकड़े में बढ़ोतरी हुई। देश में कोरोना का संक्रमण फैले हुए लगभग डेढ़ साल होने जा रहा है लेकिन देश में कोरोना की पहली लहर में मौतें उतनी ज्यादा नहीं हुई थी जितनी दूसरी लहर में देखी जा रही हैं। मार्च अंत तक देश में कोरोना की वजह से 162959 मौतें दर्ज की गई थी। उसके बाद 2 महीने भी नहीं हुए और मौतों का आंकड़ा 3 लाख को पार कर गया है, अप्रैल और मई में ही अबतक 1.40 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि दूसरी लहर में अब कोरोना के मामले तेजी से कम होने लगे हैं और उम्मीद है कि आगे चलकर कोरोना से होने वाली मौतों में भी कमी आएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटो के दौरान देश में 302544 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और एक्टिव मामलों में 84683 की कमी आई है। देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 27.20 लाख बचे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 2.22 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालात तेजी से सुधर रहे हैं, देश में अब कोरोना वायरस से रिकवरी की दर बढ़कर 88.75 प्रतिशत हो गई है और कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 11.53 प्रतिशत पर आ गया है। कोरोना के मरीजों की पहचान के टेस्टिंग लगातार जारी है और पिछले 24 घंटों में 19.28 लाख टेस्ट हुए हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन का टीकाकरण भी लगातार जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 9.42 लाख लोगों को वैक्सीन मिली है। अबतक देश में 19.60 करोड़ लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है जिनमें 15.29 करोड़ को पहली ही डोज मिल पायी है और 4.31 करोड़ को दोनों डोज वैक्सीन मिल चुकी है।