IPL 2020 / दूसरे मैच में ही विवाद, अंपायर के फैसले पर भड़कीं KXIP मालकिन प्रीटि जिंटा

आईपीेएल 2020 के दूसरे ही दिन से विवाद शुरू हो चुके हैं। किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार रात खेला गया मैच सुपरओवर तक गया, जहां दिल्ली ने बाजी मारी, लेकिन उससे पहले अहम समय पर मैदानी अंपायर नितिन मेनन के विवादित 'शॉर्ट रन' कॉल को लेकर बखेड़ा हो रहा है। तकनीकी साक्ष्य होने के बावजूद फैसला नहीं बदला गया। आखिरी ओवर में पंजाब को 13 रन चाहिये थे और पहली तीन गेंद पर अग्रवाल ने 12 रन बनाए।

AMAR UJALA : Sep 21, 2020, 05:55 PM
IPL 2020: आईपीेएल 2020 के दूसरे ही दिन से विवाद शुरू हो चुके हैं। किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार रात खेला गया मैच सुपरओवर तक गया, जहां दिल्ली ने बाजी मारी, लेकिन उससे पहले अहम समय पर मैदानी अंपायर नितिन मेनन के विवादित 'शॉर्ट रन' कॉल को लेकर बखेड़ा हो रहा है।

मैच के सुपर ओवर में जाने से पहले टीवी फुटेज से पता चला कि स्क्वैयर लेग अंपायर मेनन ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन को 'शॉर्ट रन' के लिए टोका था। टीवी रिप्ले से हालांकि जाहिर था कि जॉर्डन का बल्ला क्रीज के भीतर था जब उन्होंने पहला रन पूरा किया। मेनन ने कहा कि जॉर्डन क्रीज तक नहीं पहुंचे हैं जिससे मयंक अग्रवाल और पंजाब के स्कोर में एक ही रन जोड़ा गया।

तकनीकी साक्ष्य होने के बावजूद फैसला नहीं बदला गया। आखिरी ओवर में पंजाब को 13 रन चाहिये थे और पहली तीन गेंद पर अग्रवाल ने 12 रन बनाए। पंजाब की टीम एक रन पीछे रह गई और मैच सुपर ओवर में चला गया जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की। किंग्स इलेवन पंजाब के सीईओ सतीश मेनन ने कहा, 'हमने मैच रैफरी से अपील की है। इंसान से गलती हो सकती है, लेकिन आईपीएल जैसे विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में इसकी कोई जगह नहीं है। वह एक रन हमें प्लेआफ से वंचित कर सकता है'

अपील का हालांकि नतीजा निकलने की उम्मीद कम है क्योंकि आईपीएल नियम 2.12 (अंपायर के फैसले) के तहत अंपायर फैसले को तभी बदल सकता है जब ये बदलाव तुरंत किए जाए, इसके अलावा अंपायर का फैसला अंतिम है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला टॉम मूडी ने कहा कि तकनीक की मदद लेने के लिए नियम में बदलाव करना होगा। तीसरे अंपायर को फैसला लेना चाहिये था लेकिन नियम कहते हैं कि यह नियम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बनाया जाना चाहिए था।'

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा, 'तीसरे अंपायर को दखल देकर मेनन को बताना चाहिए था कि यह शॉर्ट रन नहीं था। मेनन अगर फैसला बदल लेते तो किसी को एतराज नहीं होता क्योंकि वह सही फैसला था। किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालिक अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कहा, 'मैं हमेशा जीत या हार को खेल भावना के साथ स्वीकार करने में यकीन रखती हूं, लेकिन नियमों में बदलाव की जरूरत है । जो बीत गया, सो बीत गया लेकिन भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए।’