राजस्थान / 200 से अधिक लोग मकर संक्रांति पर घायल होने की वजह से पहुंचे SMS

मकर संक्रांति के पर्व पर राजधानी में लापरवाही ने करीब 400 परिवारों की खुशियों में खलल डाला। त्योहारी उत्साह के बीच विभिन्न हादसों में छत से गिरने से दो जनों की मौत हो गई, जबकि चाइनीज मांझे से कटने व पतंगबाजी में छत से गिरने के भी कई मामले सामने आए। दरअसल अकेले एसएमएस अस्पताल की बात की जाए तो यहां दिनभर में 218 से अधिक मरीज घायल होकर पहुंचे।

Vikrant Shekhawat : Jan 15, 2020, 04:07 PM
जयपुर: मकर संक्रांति के पर्व पर राजधानी में लापरवाही ने करीब 400 परिवारों की खुशियों में खलल डाला।  त्योहारी उत्साह के बीच विभिन्न हादसों में छत से गिरने से दो जनों की मौत हो गई, जबकि चाइनीज मांझे से कटने व पतंगबाजी में छत से गिरने के भी कई मामले सामने आए।  

दरअसल अकेले एसएमएस अस्पताल की बात की जाए तो यहां दिनभर में 218 से अधिक मरीज घायल होकर पहुंचे।  इनमें से गंभीर रुप से घायल 75 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया।  घायलों में माझे से जख्मी होकर करीब 35 लोग आए।  शहर के अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में भी पतंगबाजी के दौरान हुए घायल लोगों के आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।  विभिन्न अस्पतालों में करीब 500 से अधिक घायल मरीज रजिस्टर किए गए।