Vikrant Shekhawat : Jan 18, 2020, 04:31 PM
नागाैर: चुनाव में एक एक वोट की कीमत है। प्रत्याशियों को जीताने के लिए समर्थक भी कर चल फिर सकने वाले हर मतदाता को लेकर आ रहे थे। पर इस दौरान दिन में 63 साल की मनीरा बानो को बीमार होने के कारण बूथ तक लाया गया। उनको उनके परिवार के लोग बूथ संख्या 68 तक ले आए। परिवार ने बताया कि उनको लकवा होने के कारण चलने में परेशानी होती है। इस लिए मतदान केंद्र तक गाड़ी में लाए है। इस दौरान चारपाई को सीधे मतदान मशीन तक लाया गया। मतदान कर्मियों ने जांच के बाद मत डालने की अनुमति दी। हालांकि खाखाेली में मतदान काफी धीमा रहा। इस दौरान मतदाता रात तक बूथों पर ही जमे रहे।4 पंचायतों में ईवीएम ने रोकी वोटिंग की रफ्तार : सुबह 8 बजे जैसे ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई तो झाड़ीसरा बूथ पर दो, धुंधवालों की ढ़ाणी में एक, रायधनु, जायल के भावला पंचायत बूथ पर ईवीएम मशीन व बैलेट पेपर में खराबी आने से वोटिंग की प्रक्रिया एकबारगी थम सी गई। इसके अलावा खाखोली में भी वोटिंग धीमी गति हुई। इसके बाद तकनीकि खराबी को दूर करने व बैलेट पेपर बदलने पर मतदान की प्रक्रिया दुबारा शुरू हो पाई।पंचायत समिति 10 बजे 12 बजे 3 बजे 5 बजे अंतिमनागौर 13.24 31.31 59.20 76.16 80.28जायल 11.64 28.78 57.81 76.39 82.46मौलासर 9.87 26.65 52.51 70.73 76.43मूंडवा 13.69 32.55 63.77 82.28 85.30नावा 11.36 26.23 50.96 69.69 78.08मौलासर पंचायत चुनाव को लेकर मौलासर में मतदान के आखरी क्षणों में दो पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए। पूरे दिन शांति पूर्ण मतदान चला मगर अंतिम समय एक लड़का औरत का वेश बनाकर मौलासर बालिका स्कूल में बने बूथ पर पीछे की साइड से फर्जी मतदान करने पहुंच गया, मतदान बूथ में उसकी हरकतें देखकर चुनाव कर्मियों को शक होने पर घूंघट हटाने की बात कही तो ना नुकर करने लगा लेकिन इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों को पता चलते ही मतदान क्षेत्र में घुसकर पूछताछ करने लगे। चुनाव कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बूथ पर पहुंचकर युवक को पकड़ा लेकिन दोनों पक्षों के विवाद में युवक पुलिस से नजरे बचाकर भाग खड़ा हुआ। युवक का लोगों ने पीछा भी किया लेकिन कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर भगा दिया। घटनास्थल पर 50 से अधिक पुलिसकर्मी पहुंचे तथा विवाद स्थल को खाली करवाते हुए मामले को शांत किया। मामूली विवाद में सरपंच प्रत्याशी के चेहरे पर मामूली खरोंचे भी आई है। शाम होते-होते फर्जी मतदान को लेकर उकसाने के मामले में पुलिस ने 9 जनों को हिरासत में लिया। मौलासर थानाधिकारी पांचूराम चौधरी ने बताया कि फर्जी मतदान को लेकर मिली सूचना पर अलग-अलग ग्राम पंचायतों से 9 जनों को हिरासत में लिया।
चुनाव : जिले में सबसे बड़ी जीत जायल में-वहां जगदीश 3116 मतों से जीते; बरनेल, पींडिया के प्रत्याशी महज 2 वोट से जीते पंचायत समिति मौलासर ग्राम पंचायत सरपंचलादड़िया मनोज देवी दमामी बांसा गुमान बुगालिया धनकोली पूर्व स. नादिया बानो बड़ी छापरी मांगू सिंह पावटा बेगसर दीप कंवर तोषीणा लक्ष्मी मौलासर जोगेन्दर बलारा भोपजी का बास मंगनी देवी खोजास रामनिवास रॉयल बेड़वा प्रताप कंवर -भदलिया भींवाराम नायक आकोदा त्रिलोक सिंह नुवां रामस्वरूप गोदारा दाऊदसर इमरान खान फोगड़ी भंवरी देवी शर्मा रसीदपुरा अंतर कंवर डाबड़ा ममता कंवर खाखेली गिरधारी मेघवाल बरनेल जुबेदा थेबड़ी शालू कंवर बरड़वा उषा कंवर छोटी बेरी इकबाल खान डाकीपुरा महिंद्र निमोद भूराराम कूदना नावां पंचायत
ग्रांम पंचायत सरपंचइंदोखा हीरालाल सोलाया सुमन देवी मुंडघसोई गोपालराम मुआना श्योपालराम खाखड़की मनोज जाट(महिला) देवली कला रामनिवास नेहरा भूणी मंजू देवी चौसला संपत्ति देवी महाराजपुरा भूराराम मींडा जोगेंद्र ताकर लूणवा सजना पांचौता महेंद्र सिंह भगवानपुरा पार्वती देवी बरजन रामचंद्र मीना जाबदी नगर मंजू देवी शिंभूपुरा सेवली लिचाणा नानूराम फौजी राजलिया कांता सोनी पंचायत समिति जायल
ग्राम पंचायत सरपंचसोनेली भंवराई देवी खेराट जंवरी देवी दुगोली पुसी देवी दोतीणा निरमा बांगड़ा सांडिला सरोज देवी छाजोली मोतीलाल आकोड़ा राधेश्याम छापड़ा बिजेश कमेड़िया रघुवीर सिंह आंवलियासर परमा देवी गोराऊ रिछपाल फरड़ोद मंजू फरड़ोदा ढेहरी जवानाराम टांगला इंद्रा कठौती कमली देवी भावला सज्जन कंवर पींडिया मंजू झाड़ेली चम्पा देवी तरनाऊ सरोज सांगवा धारणा केशर देवी सोमणा सरस्वती राजोद मैना देवी बुगरड़ा रामसुख नायक डेह रणवीर सिंह मांगलोद महिपाल थालौड़ -गुगरियाली हनुमान रेवाड़ बड़ी खाट सुमित्रा रिणवां जायल जगदीश कड़वासरा दुगस्ताऊ इंद्रा देवी खिंयाला सुशीला देवी नागौर पंचायत समितिग्रांम पंचायत सरपंचभाकरोद सुरेंद्र भाकल सिणोद सुधा चौधरी बरणगांव भूरा राम नायक हनुमाननगर गुड्ढी देवी बाराणाी हरू देवी अलाय शाांति ताऊसर जानकीदेवी
चुनाव : जिले में सबसे बड़ी जीत जायल में-वहां जगदीश 3116 मतों से जीते; बरनेल, पींडिया के प्रत्याशी महज 2 वोट से जीते पंचायत समिति मौलासर ग्राम पंचायत सरपंचलादड़िया मनोज देवी दमामी बांसा गुमान बुगालिया धनकोली पूर्व स. नादिया बानो बड़ी छापरी मांगू सिंह पावटा बेगसर दीप कंवर तोषीणा लक्ष्मी मौलासर जोगेन्दर बलारा भोपजी का बास मंगनी देवी खोजास रामनिवास रॉयल बेड़वा प्रताप कंवर -भदलिया भींवाराम नायक आकोदा त्रिलोक सिंह नुवां रामस्वरूप गोदारा दाऊदसर इमरान खान फोगड़ी भंवरी देवी शर्मा रसीदपुरा अंतर कंवर डाबड़ा ममता कंवर खाखेली गिरधारी मेघवाल बरनेल जुबेदा थेबड़ी शालू कंवर बरड़वा उषा कंवर छोटी बेरी इकबाल खान डाकीपुरा महिंद्र निमोद भूराराम कूदना नावां पंचायत
ग्रांम पंचायत सरपंचइंदोखा हीरालाल सोलाया सुमन देवी मुंडघसोई गोपालराम मुआना श्योपालराम खाखड़की मनोज जाट(महिला) देवली कला रामनिवास नेहरा भूणी मंजू देवी चौसला संपत्ति देवी महाराजपुरा भूराराम मींडा जोगेंद्र ताकर लूणवा सजना पांचौता महेंद्र सिंह भगवानपुरा पार्वती देवी बरजन रामचंद्र मीना जाबदी नगर मंजू देवी शिंभूपुरा सेवली लिचाणा नानूराम फौजी राजलिया कांता सोनी पंचायत समिति जायल
ग्राम पंचायत सरपंचसोनेली भंवराई देवी खेराट जंवरी देवी दुगोली पुसी देवी दोतीणा निरमा बांगड़ा सांडिला सरोज देवी छाजोली मोतीलाल आकोड़ा राधेश्याम छापड़ा बिजेश कमेड़िया रघुवीर सिंह आंवलियासर परमा देवी गोराऊ रिछपाल फरड़ोद मंजू फरड़ोदा ढेहरी जवानाराम टांगला इंद्रा कठौती कमली देवी भावला सज्जन कंवर पींडिया मंजू झाड़ेली चम्पा देवी तरनाऊ सरोज सांगवा धारणा केशर देवी सोमणा सरस्वती राजोद मैना देवी बुगरड़ा रामसुख नायक डेह रणवीर सिंह मांगलोद महिपाल थालौड़ -गुगरियाली हनुमान रेवाड़ बड़ी खाट सुमित्रा रिणवां जायल जगदीश कड़वासरा दुगस्ताऊ इंद्रा देवी खिंयाला सुशीला देवी नागौर पंचायत समितिग्रांम पंचायत सरपंचभाकरोद सुरेंद्र भाकल सिणोद सुधा चौधरी बरणगांव भूरा राम नायक हनुमाननगर गुड्ढी देवी बाराणाी हरू देवी अलाय शाांति ताऊसर जानकीदेवी