- भारत,
- 27-Jul-2023 01:29 PM IST
PM Modi In Rajasthan: राजस्थान के सीकर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इसी के साथ चुनावी बिगुल भी फूंक दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंच से अशोक गहलोत की सरकार पर तीखा वार किया और लाल डायरी के मसले पर कहा कि इस डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामों का रिकॉर्ड है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने लाल डायरी के बारे में तो सुना ही है, कहते हैं कि इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामों का काला-चिट्ठा है. लोग कह रहे हैं कि लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे. कांग्रेस नेताओं की लाल डायरी का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल को आपसी खींचतान और वर्चस्व की लड़ाई में खराब कर दिया है. केंद्र की भाजपा सरकार राजस्थान के लोगों की भलाई का काम करने में जुटी है, हम देश के लोगों का घर बनाकर लखपति बना रहे हैं, हमारी सरकार ने इस गारंटी को पूरा किया है.कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के सरकार के लोगों पर ही पेपर लीक करने का आरोप लगता है, ये सरकार युवाओं की विरोधी है. राज्य को अगर इनसे बचाना है तो कांग्रेस को हटाना ही होगा. राजस्थान में कब गोलियां-पत्थर चलने लगे, कब कर्फ्यू लग जाए ये कोई नहीं जानता है.