- भारत,
- 17-Apr-2024 09:25 PM IST
Ram Navami 2024: तेलंगाना में बीजेपी के फायरब्रांड नेता टाइगर राजा सिंह ने एक बार फिर ओवैसी ब्रदर्स पर निशाना साधा और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर बात की। उन्होंने हैदराबाद में राम की शोभायात्रा निकालने की अनुमति न मिलने पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमने परमिशनके लिए 45 दिन पहले ही पूछा था लेकिन कल रात को रिजेक्ट करने का क्या मतलब है? मेरी हिम्मत मुझे राम भक्तों से मिलती है। मैं भड़काऊ भाषण नहीं देता हूं। लेकिन लव जिहाद जैसे मसलों पर बोलता हूं। मेरे ख़िलाफ हर साल कई मामले बनते हैं लेकिन मुझे डर नहीं है।अकबरुद्दीन ओवैसी क्यों कर रहे मौत की बातें?टाइगर राजा सिंह ने कहा, 'ओवैसी भाईयों को यहां से भगाना ही मेरा लक्ष्य है। उनके अंदर डर पैदा हो गया है, इसीलिए अकबरुद्दीन मौत की बातें कर रहे हैं। बीजेपी जल्द ही तेलंगाना में सरकार बनाएगी। यही वजह है कि ओवैसी ब्रदर्स के अंदर डर है।'राजा सिंह ने हैदराबाद से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, 'माधवी लता कोशिश तो कर रही हैं टक्कर देने की, अगर बोगस वोट नहीं पड़े तो जीतेंगी। हमें माधवी लता से शिकायत नहीं है लेकिन हैदराबाद के कैंडिडेट का नाम हमसे सलाह लेकर करते तो और हम और अच्छा कैंडिडेट बीजेपी की तरफ से देते।'