Kshatriya Bhagwa Rally / जयपुर में राजपूतो ने दिखाया अपना शक्ति प्रदर्शन- निकाली क्षत्रिय भगवा वाहन रैली

जयपुर में रविवार को श्री राजपूत करनी सेना ने गणेश मंदिर झोटवाड़ा से जलेबी चौक (जयपुर) तक वाहन रैली कर अपना सकती प्रदर्शन दिखाया राजपूतो की इस रैली को क्षत्रिय भगवा रैली का गया यह वाहन रैली महिपाल सिंह मकराना की नेतृत्व में हुई.

Vikrant Shekhawat : Jun 04, 2023, 09:15 PM
Kshatriya Bhagwa Rally: जयपुर में रविवार को श्री राजपूत करनी सेना ने गणेश मंदिर झोटवाड़ा से जलेबी चौक (जयपुर) तक वाहन रैली कर अपना सकती प्रदर्शन दिखाया. राजपूतो की इस रैली को क्षत्रिय भगवा रैली का गया यह वाहन रैली महिपाल सिंह मकराना की नेतृत्व में हुई.

भगवा रैली करने का मुख्या उद्देश्य 4 मांगे है 

1. EWS आरक्षण को 14% तक बढ़ाकर पंचायती राज, नगर निगम, नगर निकाय के चुनावों में लागू किया जाए वह आयु सीमा में छूट दी जाए

2. राजस्थान के प्रमुख दलों में क्षेत्रीय मुख्यमंत्री चेहरे की मांग

3. क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए

4. राजस्थानी भाषा को राजभाषा की मान्यता दी जाए

महिपाल सिंह मकराना ने मांगों को लेकर क्या कहाँ 

भगवा रैली के अंत में श्री राजपूत करणी सेना अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बताया कि अगर हमारी मांगे सरकार पूरी नहीं करती है. तो हम 23 सितंबर को राजस्थान में और 10 दिसंबर को दिल्ली में फिर अपना दमखम दिखाएंगे फिर आंदोलन करेंगे और रैली करेंगे