जोधपुर / हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट के 69 पदों पर निकली भर्तियां, स्नातक डिग्रीधारी कर सकते हैं आवेदन

राजस्थान उच्च न्यायालय में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट यानी कनिष्ठ निजी सहायक (अंग्रेजी) के कुल 69 पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। जिसके लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होने के अलावा अंग्रेजी टाइपिंग, अंग्रेजी शॉर्टहैंड और कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान होना जरूरी है। इन पदों के लिए 18 से 40 साल तक के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन दे सकते हैं।

Dainik Bhaskar : Sep 02, 2019, 09:47 PM
जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट यानी कनिष्ठ निजी सहायक (अंग्रेजी) के कुल 69 पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। जिसके लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होने के अलावा अंग्रेजी टाइपिंग, अंग्रेजी शॉर्टहैंड और कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान होना जरूरी है। इन पदों के लिए 18 से 40 साल तक के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन दे सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2019 है और आवेदन सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। पदों की कुल संख्या में अलग-अलग वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था भी की गई है।

महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 16 सितंबर 2019 सोमवार रात 11.59 बजे तक।

ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख-  17 सितंबर 2019 मंगलवार रात 11.59 बजे तक।

परीक्षा की तारीख और स्थान- फिलहाल घोषित नहीं किया गया है। ये सूचना उचित समय पर अलग से प्रसारित की जाएगी।

वेतन

नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुने गए परिवीक्षाधीन अवधि के दौरान प्रशिक्षणार्थियों (प्रोबेशन ट्रेनी) को 23700/- प्रतिमाह पारिश्रमिक मिलेगा। परिवीक्षा काल (प्रोबेशन पीरियड) सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उन्हें पे-मेट्रिक्स लेवल संख्या L-10 के अनुसार पे-स्केल 33,800-106700 रुपए देय होंगे।

पदों का वर्गीकरण (कुल पद-69)

सामान्य- 17

अनुसूचित जाति- 22

अनुसूचित जनजाति- 16

अन्य पिछड़ा वर्ग- 08

अत्यधिक पिछड़ा वर्ग- 02

आर्थिक रूप से कमजोर- 04

परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) एवं अन्य राज्य के आवेदकों के लिए- 650/- रुपए

राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) के आवेदकों हेतु- 550/- रुपए

दिव्यांग एवं राजस्थान की अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के आवेदकों हेतु- 400/- रुपए

आयुसीमा

आवेदक की आयु 01.01.2020 को 18 वर्ष से कम या 40 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। 

अनुसूचित जाति/जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ महिला आवेदकों के लिए उच्च आयुसीमा में 5 साल की छूट का प्रावधान रखा गया है।

चयन की रीति

अंग्रेजी शॉर्टहैंड की परीक्षा- 8 मिनट - 90 शब्द प्रति मिनट 50 नंबर

प्रतिलेखन और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में टायपिंग- 60 मिनट

ऑनलाइन आवेदन का तरीका

आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास अपना ईमेल आईडी और अपने हस्ताक्षर और फोटो की स्कैन कॉपी होना चाहिए। इसके बाद उसे राजस्थान हाईकोर्ट के ऑनलाइन एप्लिकेशन पोर्टल http://103.203.137.249/rhcjpa/register.php पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। यहां यूजरनेम और पासवर्ड बन जाने के बाद वो http://103.203.137.249/rhcjpa/login.php इस लिंक के जरिए फॉर्म भर सकेगा/सकेगी।

हेल्प लाइन नंबर

आवेदन व परीक्षा संबंधित समस्याओं के निवारण एवं जानकारी हेतु 0291-2541042 तथा 2541388 पर कार्यालयीन समय के दौरान संपर्क किया जा सकता है।