Lucknow News / लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका जूता,सपा के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान हुई घटना

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने जूता फेंका. वहीं, सपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद पुलिस पर भी सपा कार्यकर्ता भड़क गए. पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी की खबर है. हालांकि, पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने जूता फेंका. वहीं, सपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद पुलिस पर भी सपा कार्यकर्ता भड़क गए. पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी की खबर है. हालांकि, पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

आरोपी युवक का नाम आकाश सैनी है. बताया जा रहा है कि युवक वकील के भेष में आया था. हालांकि, इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य तक जूता नहीं पहुंच पाया और वह बाल-बाल बच गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी स्वामी प्रसाद के हाल के बयानों से दुखी था. इसी का विरोध जताने के लिए उसने ऐसा किया है.

वहीं, युवक के इस हरकत से कार्यक्रम में अफरातफरी का माहौल रहा. दरअसल,लखनऊ में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन आयोजित करा रही है. इसी सम्मेलन में पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे. हालांकि, अभी तक इस हमले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अबतक कोई बयान नहीं दिया है.