जालोर / प्रशिक्षण शिविर में शिक्षक, शिक्षिका के ठुमके, Nagin Dance वीडियो वायरल होने पर दो निलंबित

राजस्थान के जालोर जिले में इन दिनों एक शिक्षक व शिक्षिका का ठुमका लगाने का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिले के सायला उपखंड क्षेत्र में शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा था, जिसमें शिविर के दौरान एक शिक्षक व शिक्षिका हिंदी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नही दोनों इस दरमियान ठुमके भी लगा रहे हैं। वहीं दर्शन बने दूसरे शिक्षक भी जमकर ठहाके लगाते वीडियो में नजर आ रहे हैं।

Vikrant Shekhawat : Nov 28, 2019, 11:43 AM
जालोर:  राजस्थान के जालोर जिले में इन दिनों एक शिक्षक व शिक्षिका (teacher) का ठुमका (dance) लगाने का वीडियो (video) जबरदस्त वायरल (viral) हो रहा है। जिले के सायला उपखंड क्षेत्र में शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा था, जिसमें शिविर के दौरान एक शिक्षक व शिक्षिका हिंदी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नही दोनों इस दरमियान ठुमके भी लगा रहे हैं। वहीं दर्शन बने दूसरे शिक्षक भी जमकर ठहाके लगाते वीडियो में नजर आ रहे हैं।

नागिन डांस पर जमकर लगाए ठुमके

मामला जिले के सायला उपखंड क्षेत्र का है, जहां प्रशिक्षण शिविर के दौरान महिला शिक्षिका और एक शिक्षक गानों पर डांस करते हुए दिखाई दिए। शिक्षक और शिक्षिका नागिन डांस  पर भी जमकर नाचे, इसी बीच वहां मौजूद दूसरे टीचर भी ठहाके लगाते नजर आए।

शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी और स्कूल के प्रधानाचार्य को किया निलंबित, शिक्षा विभाग के उप निदेशक श्याम सुंदर सोलंकी ने आदेश जारी कर राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय बिशनगढ ब्लॉक  सायला के प्रधानाअध्यापक महेंद्र दहिया को निलंबित कर उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रांरभिक शिक्षा कार्यालय किया है।