Baran Road Accident / डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बनी कार, डेढ़ साल के बच्चे सहित दो जिंदा जले

बारां के एनएच 27 पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद कार में आग लग गई। हादसे में डेढ़ साल का मासूम और कार चालक जिंदा जल गए। बारां के खैरूना गांव से हुंडई कार कोटा की ओर जा रही थी। इसी दौरान गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई और आग का गोला बन गई। हादसे में डेढ़ साल के मासूम अनिरुद्ध समेत दो लोग जिंदा जल गए। जबकि दो लोग घायल हो गए।

Vikrant Shekhawat : May 09, 2022, 04:25 PM
बारां के एनएच 27 पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद कार में आग लग गई। हादसे में डेढ़ साल का मासूम और कार चालक जिंदा जल गए। 


बारां के खैरूना गांव से हुंडई कार कोटा की ओर जा रही थी। इसी दौरान गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई और आग का गोला बन गई। हादसे में डेढ़ साल के मासूम अनिरुद्ध समेत दो लोग जिंदा जल गए। जबकि दो लोग घायल हो गए।


सूचना पर तुरंत बारां जिला  पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा सीओ मनोज गुप्ता और कोतवाली थाना पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दो घायलों को बेहोशी की हालत में बारां जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं मृतकों के शवों को बारां अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है।


एसपी कल्याण मीना ने बताया कि बारां जिले के किशनगंज उपखंड के खैरुना गांव से कोटा शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते मे नाले की पुलिया के पास कार अनियंत्रित होकर नाले की सेफ्टी दीवार से जा टकराई और उसमें आग लग गई। हादसे में  कार चालक मनीष (38 साल) और डेढ़ साल का मासूम अनिरुद्ध जिंदा जल गया।