Vikrant Shekhawat : May 12, 2022, 03:17 PM
उदयपुर के फतेहनगर स्टेशन पर बुधवार की रात ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी, तभी इसकी एक बोगी से आग की लपटें उठती दिखाई दी। ट्रेन में 22 कोच लगे थे। ऐसे में आग देखकर हड़कंप मच गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जिस ट्रेन की बोगी में आग लगी, वह कोविड स्पेशल ट्रेन थी। बोगी में आग लगने के कुछ देर बाद ही आग की लपटें दो बोगियों तक भी जा पहुंची। दुर्घटना में एक बोगी जलकर पूरी तरह खाक हो गई।
आग देखकर तुरंत फतेहनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर फतेहनगर, सनवाड़ नगर पालिका, दरीबा और कपासन से फायर ब्रिगेड की चार गाड़िया मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर रात तीन बजे काबू पाया गया। गनीमत रही कि स्टेशन छोटा था, उस दौरान कोई ट्रेन भी ट्रैक पर नहीं थी। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जिस ट्रेन की बोगी में आग लगी, वह कोविड स्पेशल ट्रेन थी। बोगी में आग लगने के कुछ देर बाद ही आग की लपटें दो बोगियों तक भी जा पहुंची। दुर्घटना में एक बोगी जलकर पूरी तरह खाक हो गई।
आग देखकर तुरंत फतेहनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर फतेहनगर, सनवाड़ नगर पालिका, दरीबा और कपासन से फायर ब्रिगेड की चार गाड़िया मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर रात तीन बजे काबू पाया गया। गनीमत रही कि स्टेशन छोटा था, उस दौरान कोई ट्रेन भी ट्रैक पर नहीं थी। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।