Vikrant Shekhawat : Dec 01, 2023, 04:30 PM
Rajasthan Election: राजस्थान की सत्ता की तस्वीर तीन दिसंबर को मतगणना के बाद साफ हो गई है, लेकिन इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को आए अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल में दावे भी बिल्कुल जुदा हैं. किसी एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त तो कुछ सर्वे के मुताबिक कांग्रेस के हाथों में सत्ता बनी रहने की संभावना रही है. एक्सिस माय इंडिया और टुडेज चाणाक्य के आंकड़ों को देखें तो कांग्रेस तीस साल के बाद रिवाज बदलने में कामयाब रही जबकि बीजेपी हर पांच साल पर होने वाले सत्ता परिवर्तन सिससिले को बरकरार रखने में सफल नहीं दिख रही.राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान हुआ, जिस लिहाज से बहुमत के लिए 100 सीटों की जरूरत है. एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस की वापसी और बीजेपी बहुमत से दूर नजर आ रही है. बीजेपी को 80 से 100 सीटें जबकि कांग्रेस के खाते में 86 से 106 सीटें मिल सकती है. टुडेज चाणाक्य के अनुसार कांग्रेस को 102 और बीजेपी को 89 सीटें मिलने की उम्मीद है. दोनों ही दलों को 12 सीट प्लस-माइनेस के अनुमान है.एग्जिट पोल के आंकड़े सच हुए तो कांग्रेस राजस्थान में फिर से सरकार बना सकती है. राजस्थान के राजनीतिक इतिहास में यह 30 साल के बाद होगा, जब किसी सत्ताधारी पार्टी की सरकार रिपीट होगी. 1993 से बाद से लेकर 2018 तक छह चुनाव हुए हैं, जिनमें तीन बार बीजेपी तो तीन बार कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब रही. इस तरह तीन दशक से हर 5 साल के बाद सत्ता परिवर्तन का रिवाज चला आ रहा, लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार सीएम गहलोत यह परंपररा को बदलते हुए नजर आ रहे हैं.हर चुनाव में बदलती है सरकार
- 1993 : बीजेपी ने 95 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही तो कांग्रेस को 76 सीटें मिलीं थी.
- 1998 : कांग्रेस ने 153 सीट और बीजेपी ने 33 सीटें जीती थी. इस तरह कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी किया था.
- 2003 : बीजेपी ने 120 सीटें तो कांग्रेस को 56 सीटें जीती थी. इस तरह कांग्रेस को मात देकर बीजेपी ने सत्ता अपने नाम कर लिया.
- 2008 : कांग्रेस ने 96 सीटें जीते तो बीजेपी 78 सीटें मिलीं थी. कांग्रेस ने सत्ता में वापसी, लेकिन अन्य साथ मिलकर सरकार बनाई.
- 2013 : बीजेपी ने 163 सीटें जीती तो कांग्रेस को 21 सीटें मिलीं. बीजेपी ने पांच साल बाद दोबारा से सत्ता पर काबिज हुई.
- 2018: कांग्रेस ने 100 सीटें जीती तो बीजेपी को 73 सीटें मिली थी. इस तरह एक बार फिर कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई.