
- भारत,
- 25-Jul-2019 03:42 PM IST
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के गांव बहलोलनगर-करणीसर के बीच ट्रोले को ओवरटेक करते समय बाइक फिसलने से एक महिला की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा उसका पति घायल हो गया। दंपती बाइक पर दवा लेने के लिए जा रहे थे। शव को मोर्चरी में रखवाया गया। सदर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।जानकारी के अनुसार स्वरूप सिंह उर्फ पप्पा सिंह निवासी 44 एसएसडब्ल्यू रोही बहलोलनगर अपनी पत्नी को दवा दिलाने हनुमानगढ़ की तरफ आ रहे थे। इस दौरान एक ट्रोले को ओवरटेक करते समय बाइक फिसल गई और ट्रोले के अगले टायर के नीचे फंस गई। इससे स्वरूप सिंह व उनकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर सदर थाना से हैड कांस्टेबल रामकुमार मौके पर पहुंचे तथा लोगों की मदद से दोनों को अस्पतलाल ले गए जहां डाक्टरों ने स्वरूप सिंह की पत्नी को मृत घोषित कर दिया।