Vikrant Shekhawat : Jan 18, 2020, 05:24 PM
टोंक- पंचायत राज के प्रथम चरण के चुनाव में टोंक, निवाई व पीपलू पंचायत समिति की 89 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंचों लिए मतदान हुआ। जिसमें मतगणना के बाद विजयी सरपंच पद के उम्मीदवार निर्वाचित घोषित किए गए। संदेड़ा के बूथ संख्या 26 के मतदान अधिकारी सुनील कुमार जैन टोडारायसिंह को अचानक दोपहर 2.00 बजे चक्कर आ गए। पीपलू उपखंड अधिकारी ने मतदान अधिकारी को तत्काल बदलते हुए मतदान सुचारू करवाया। साथ ही अस्वस्थ हुए मतदान अधिकारी सुनील कुमार जैन को पीपलू अस्पताल में भर्ती करवाया।चुनावों में ये रहे मत प्रतिशतक्षेत्र 2010 2015 2020टोंक 83.68 82.97 84.29निवाई 82.18 83.72 80.22पीपलू -- 84.15 83.99टोंक पंचायतग्राम पंचायत सरपंचअरनिया केदार हंसराज फागनाअरनिया माल शांतिलाल मीणाबंमोर पार्वती देवीबरोनी मनभर देवीभरनी मुकेश मीणाचंदलाई निर्मला देवी बैरवाछान भंवरलालदाखिया संतरा बैरवाडारडा हिंद कृष्णा/पत्नी गिरधारीदेवली कमलेश रैगरदेवपुरा मुकेश बैरवाघांस मुकेशपालड़ा मौसमीमेहंदवास रूपनारायण प्रजापतलांबा कैलाश शर्माहथौना सीता देवीपराना गिर्राजसोनवा माया देवीमंडावर संजू सैनसोरन दलबरहरचंदेड़ा भूरीलवादर घनश्याम बैरागीकाबरा सुरज्ञानताखोली जमना मीणासांखना संगीता शर्मा पीपलू पंचायत
ग्राम पंचायत सरपंचडारडातुर्की अब्दुल करीमपीपलू कविता सैनीसंदेड़ा रंगलाल बैरवालोहरवाड़ा आशुतोष बलाईबोरखंडीकलां रामलाल मीणापासरोटिया शंकरलाल सैनीहाडीकलां ममता देवी जाटझिराना अशोक रावबगड़वा शिमला देवी चौधरीकाशीपुरा पूर्णिमा मीणाकठमाणा गणेशलाल जाटनानेर मदनलाल जाटप्यावड़ी सुगनादेवी बैरवा,कुरेड़ा राजेश कुमार खटीकगहलोद दीपक माहेश्वरीनिमेड़ा तुलसीराम गुर्जरडोडवाड़ी प्रधान गुर्जरजंवाली संपत कंवरजौंला समोदरा जाटनाथड़ी कपिला गुर्जरबनवाड़ा गिर्राज प्रजापतचौगाई दुर्गा कंवररानोली ममता सैनीसोहेला शांति देवी बैरवाबगड़ी श्योजीलाल खुवालपंचायतीराज चुनाव में प्रथम चरण का मतदान शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। देर रात तक चली मतगणना में टोंक-पीपलू में 25-25 व निवाई में 41 नए सरंपच घोषित हुए। तीनों पंचायत समितियों में कुल 671 उममीदवार थे। जिसमें 335 पुरुष एवं 336 महिलाएं उम्मीदवार थीं। जिसमें टोंक पंचायत समिति में सरपंच पद के लिए 98 पुरुष, 116 महिला, पीपलू में 91 पुरुष, 84 महिला, निवाई में 146 पुरुष, 136 महिलाएं सरपंच पद की उम्मीदवार थीं।
46 महिलाएं बनीं सरपंचप्रथम चरण के चुनाव में तीनों पंचायत समितियों में 46 महिलाएं सरपंच बनीं। जिसमें टोंक पंचायत समिति में 13, पीपलू पंचायत समिति में 12 व निवाई पंचायत समिति में 21 महिला सरपंच निर्वाचित हुईं। जिसमें टोंक पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सांखना तथा निवाई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मूंडिया में महिला उम्मीदवार निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुई।ज्यादा नए चेहरे जीतकर आएप्रथम चरण के चुनाव में इस बार ज्यादतर चेहरे नए जीतकर आए हैं। कई पूर्व सरपंच व उनके परिवारजन इस बार चुनाव मैदान में थे। लेकिन जनता ने उनको नकार दिया है। इस बार कई ग्राम पंचायतों में नए चेहरे चुनाव जीतकर सरपंच बन गए हैं।अब दूसरे चरण के लिए देवली, उनियारा की 76 ग्राम पंचायतों में 22 एवं तीसरे चरण में टोडारायसिंह एवं मालपुरा की ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को मतदान होगा। यहां पर अगले ही दिन उप सरपंच का चुनाव हो सकेंगा। इस चुनाव में पहली बार जहां सरपंचों को प्रचार के लिए करीब एक सप्ताह मिला। वहीं ईवीएम से चुनाव हुए हैं।उप सरपंच के लिए शनिवार को पंच व सरपंच मतदान करेंगे। वहीं तीसरे चरण के लिए शनिवार को टोडारायसिंह व मालपुरा में लोक सूचना जारी होगी। यहां पर 21 जनवरी को नामांकन भरे जा सकेंगे।
ग्राम पंचायत सरपंचडारडातुर्की अब्दुल करीमपीपलू कविता सैनीसंदेड़ा रंगलाल बैरवालोहरवाड़ा आशुतोष बलाईबोरखंडीकलां रामलाल मीणापासरोटिया शंकरलाल सैनीहाडीकलां ममता देवी जाटझिराना अशोक रावबगड़वा शिमला देवी चौधरीकाशीपुरा पूर्णिमा मीणाकठमाणा गणेशलाल जाटनानेर मदनलाल जाटप्यावड़ी सुगनादेवी बैरवा,कुरेड़ा राजेश कुमार खटीकगहलोद दीपक माहेश्वरीनिमेड़ा तुलसीराम गुर्जरडोडवाड़ी प्रधान गुर्जरजंवाली संपत कंवरजौंला समोदरा जाटनाथड़ी कपिला गुर्जरबनवाड़ा गिर्राज प्रजापतचौगाई दुर्गा कंवररानोली ममता सैनीसोहेला शांति देवी बैरवाबगड़ी श्योजीलाल खुवालपंचायतीराज चुनाव में प्रथम चरण का मतदान शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। देर रात तक चली मतगणना में टोंक-पीपलू में 25-25 व निवाई में 41 नए सरंपच घोषित हुए। तीनों पंचायत समितियों में कुल 671 उममीदवार थे। जिसमें 335 पुरुष एवं 336 महिलाएं उम्मीदवार थीं। जिसमें टोंक पंचायत समिति में सरपंच पद के लिए 98 पुरुष, 116 महिला, पीपलू में 91 पुरुष, 84 महिला, निवाई में 146 पुरुष, 136 महिलाएं सरपंच पद की उम्मीदवार थीं।
46 महिलाएं बनीं सरपंचप्रथम चरण के चुनाव में तीनों पंचायत समितियों में 46 महिलाएं सरपंच बनीं। जिसमें टोंक पंचायत समिति में 13, पीपलू पंचायत समिति में 12 व निवाई पंचायत समिति में 21 महिला सरपंच निर्वाचित हुईं। जिसमें टोंक पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सांखना तथा निवाई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मूंडिया में महिला उम्मीदवार निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुई।ज्यादा नए चेहरे जीतकर आएप्रथम चरण के चुनाव में इस बार ज्यादतर चेहरे नए जीतकर आए हैं। कई पूर्व सरपंच व उनके परिवारजन इस बार चुनाव मैदान में थे। लेकिन जनता ने उनको नकार दिया है। इस बार कई ग्राम पंचायतों में नए चेहरे चुनाव जीतकर सरपंच बन गए हैं।अब दूसरे चरण के लिए देवली, उनियारा की 76 ग्राम पंचायतों में 22 एवं तीसरे चरण में टोडारायसिंह एवं मालपुरा की ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को मतदान होगा। यहां पर अगले ही दिन उप सरपंच का चुनाव हो सकेंगा। इस चुनाव में पहली बार जहां सरपंचों को प्रचार के लिए करीब एक सप्ताह मिला। वहीं ईवीएम से चुनाव हुए हैं।उप सरपंच के लिए शनिवार को पंच व सरपंच मतदान करेंगे। वहीं तीसरे चरण के लिए शनिवार को टोडारायसिंह व मालपुरा में लोक सूचना जारी होगी। यहां पर 21 जनवरी को नामांकन भरे जा सकेंगे।