बीजेपी ने किया विरोध / कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा ने प्रदेशभर में सभी उपखण्ड कार्यालयों पर दिये ज्ञापन

कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेशभर में भाजपा ने सभी उपखण्ड कार्यालयों पर ज्ञापन दिये। भाजपा ने चार महीने के बिजली बिल माफी, बढ़ी हुई बिजली दरें वापस लेने, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, भर्तियां पूरी करने, बेरोजगारी भत्ता सुचारू करने, कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने सहित प्रदेश के विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां के आह्वान एवं निर्देशानुसार भाजपा ने ...

Vikrant Shekhawat : Sep 08, 2020, 11:09 PM
प्रदेशभर में 415 से अधिक स्थानों पर दिये गये ज्ञापन 

जिलाध्यक्षों, सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों ने निभाई सक्रिय भागीदारी

जयपुर | कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेशभर में भाजपा ने सभी उपखण्ड कार्यालयों पर ज्ञापन दिये।

भाजपा ने चार महीने के बिजली बिल माफी, बढ़ी हुई बिजली दरें वापस लेने, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, भर्तियां पूरी करने, बेरोजगारी भत्ता सुचारू करने, कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने सहित प्रदेश के विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां के आह्वान एवं निर्देशानुसार भाजपा ने प्रदेशभर में  415 से अधिक स्थानों पर 14 हजार 600 से अधिक पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, सांसदों, विधायकों, कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यालयों पर कांग्रेस  सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ज्ञापन देकर विरोध दर्ज करवाया।

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड की गाइडलाइन का पालन किया गया।

वहीं 10 सितम्बर को जिला मुख्यालयों पर भी भाजपा द्वारा ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया जायेगा। बीकानेर शहर अखिलेश प्रताप सिंह, बीकानेर देहात ताराचंद सारस्वत, श्रीगंगानगर आत्माराम तरड़, हनुमानगढ़ बलवीर विश्नोई, चूरू डाॅ. पंकज गुप्ता, जयपुर देहात (दक्षिण) रामानन्द गुर्जर, जयपुर देहात (उत्तर) रामलाल शर्मा, जयपुर शहर राघव शर्मा, सीकर इंद्रा चैधरी, अलवर दक्षिण संजय सिंह नरूका, अलवर उत्तर बलवान यादव, झुंझनूं पवन कुमार मावंडिया, दौसा रतन तिवाड़ी, भरतपुर डाॅ. शैलेश सिंह, धौलपुर श्रवण कुमार वर्मा, करौली बृजलाल डिकोलिया (मीणा), सवाई माधोपुर डाॅ. भरत मथुरिया,

अजमेर शहर डाॅ. प्रियशील हाडा, अजमेर देहात देवीशंकर भूतड़ा, टोंक राजेन्द्र पराणा, भीलवाड़ा लादूलाल  तेली, नागौर शहर मोहनाराम चैधरी, नागौर देहात गजेन्द्र सिंह आॅडिट, जोधपुर शहर देवेन्द्र जोशी, जोधपुर देहात दक्षिण जगराम विश्नोई, जोधपुर देहात उत्तर मनोहर पालीवाल, पाली मंशाराम परमार, जालौर श्रवण सिंह राव, सिरोही नारायण पुरोहित, बाड़मेर आदूराम मेघवाल, बालोतरा महेष भगवान दास चैहान,

जैसलमेर चंद्र प्रकाश सहाडा, उदयपुर शहर रविन्द्र श्रीमाली, उदयपुर देहात भंवर सिंह पंवार, राजसमन्द वीरेन्द्र पुरोहित, बांसवाड़ा गोविंद सिंह राव, डूंगरपुर प्रभु पण्ड्या, चित्तौड़गढ़ गौतम दक, प्रतापगढ़ गोपाल कुमावत, कोटा शहर कृष्ण कुमार सोनी (रामबाबू), कोटा देहात मुकुट बिहारी नागर, बारां जगदीश मीणा, बूंदी छीतरमल राणा, झालावाड़ संजय जैन (ताऊ), सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिये। 


उल्लेखनीय है कि चार महीने की बिजली बिल माफी एवं बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने की मांग को लेकर 31 अगस्त को भाजपा ने प्रदेशभर के सभी जीएसएस पर 1660 से अधिक स्थानों पर ज्ञापन दिये थे। 


वहीं 28 अगस्त को भाजपा ने फेसबुक के माध्यम से ‘‘हल्ला बोल कार्यक्रम’’ की शुरूआत की थी.


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, संभाग प्रभारियों एवं लाखों कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई, जिसे फेसबुक पर 50 लाख से अधिक लोगों ने देखा और 29 अगस्त को हैशटैग ‘‘गहलोत सरकार होश में आओ’’ के साथ 25 हजार से अधिक ट्वीट किये गये, जो दिनभर नेशलन ट्रेंड में रहा।