अलवर / लगातर हो रही बारिश के बाद अलवर के पास मालाखेड़ा में मकान ढहा, खुले आसमां के नीचे रह रहा परिवार

पिछले कई दिनों से हो रही बरसात से मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिया का बास गांव में रविवार की रात एक मकान ढह गया। जिससे मकान में घर का सामान दब गया। गनीमत रही हादसे में कोई जनहानि नही हुई। लेकिन हादसे के बाद से पीड़ित परिवार अब खुले आसमां तले रहने को मजबूर हुआ। परिवार गत रात को बारिश के दौरान सो रहे थे। तभी बारिश के बीच अचानक मकान की एक साइट की दिवार ढहने लगी तो परिजनों ने बच्चों के साथ भाग कर खुद की जान बचाई।

Dainik Bhaskar : Jul 29, 2019, 05:18 PM
अलवर. पिछले कई दिनों से हो रही बरसात से मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिया का बास गांव में रविवार की रात एक मकान ढह गया। जिससे मकान में घर का सामान दब गया। गनीमत रही हादसे में कोई जनहानि नही हुई। लेकिन हादसे के बाद से पीड़ित परिवार अब खुले आसमां तले रहने को मजबूर हो गया है।

हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या पर मोके पर ग्रामीण जमा हो गए और उन्होंने पीड़ित परिवार की मदद की। इस हादसे के बाद प्रसासन के द्वारा पीड़ित परिवार की कोई सुध नही ली गई है। जिससे परिवार के सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे हालातो में गरीब परिवार के लिए बारिश के मौसम में अपना आशियाना बना पाना मुश्किल हो गया है। 

परता का बास ग्राम पंचायत के सिया का बास गांव निवासी मिश्रीलाल गुर्जर के परिवार गत रात को बारिश के दौरान सो रहे थे। तभी बारिश के बीच अचानक मकान की एक साइट की दिवार ढहने लगी तो परिजनों ने बच्चों के साथ भाग कर खुद की जान बचाई। कुछ देर में पूरा मकान भरभरा कर ढह गया। जिससे मकान में ही घर का सारा घरेलू सामान दब गया। ग्रमीणों के द्वारा इस हादसे की जानकारी सरपंच और जिला प्रसासन को दी।