जयपुर / विश्व की सबसे बड़ी ऊर्जा प्रदर्शनी इलेक्रामा 2020 का आयोजन इस बार 18 जनवरी से

विश्व की सबसे बड़ी ऊर्जा प्रदर्शनी इलेक्रामा 2020 का आयोजन इस बार 18 से 22 जनवरी तक होगा। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपोर्ट मार्ट होने वाले इस एनर्जी महाकुंभ में 60 देशों के 450 से अधिक विदेशी प्रदर्शक होंगे। इसके अलावा स्थानीय स्टॉल्स को मिलाकर कुल 1300 से अधिक प्रदर्शनी का आयोजन होगा।

जयपुर: विश्व की सबसे बड़ी ऊर्जा प्रदर्शनी इलेक्रामा 2020 का आयोजन इस बार 18 से 22 जनवरी तक होगा। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपोर्ट मार्ट होने वाले इस एनर्जी महाकुंभ में 60 देशों के 450 से अधिक विदेशी प्रदर्शक होंगे। इसके अलावा स्थानीय स्टॉल्स को मिलाकर कुल 1300 से अधिक प्रदर्शनी का आयोजन होगा। 

कई नए नवाचार:

इलेक्रामा 2020 को लेकर जयपुर समेत देशभर में जोरशोर से तैयारियां चल रही है। राजधानी जयपुर में आज इलेक्रामा 2020 को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इलेक्रामा के चेयरमैन अनिल साबू ने बताया कि इस बार के 14वें संस्करण में कई नए नवाचार किए गए है। इसमें महिला सशक्तिकरण के लिए वूमेन इन पावर, लो वोल्टेज सेग्मेंट के लिए ब्यूलेक और एसएसआई इकाईयों के लिए डीबीएसएम के अलावा देश विदेश में हाल ही में सामने आई नई एनर्जी टेक्नोलॉजी को भी प्रदर्शित किया जाएगा।