देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की इस पांचवीं लहर में पहली बार एक दिन में 43 लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत यह है कि पिछले एक दिन में दैनिक संक्रमण दर और नए मरीजों में कमी आई है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 57290 नमूनों की जांच हुई जिनमें 21.48 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले एक दिन में 12306 लोग संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 18815 मरीजों को छुट्टी भी दी गई। इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित रोगियों कीसंख्या बढ़कर 17,60,272 हुई है जिनमें से 16,60,039 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 25503 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल राजधानी में कोरोना के सक्रिय मरीज कम होकर 68730 रह गए हैं जिनका अस्पताल और घरों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राजधानी में संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है लेकिन कंटेनमेंट जोन अभी भी तेजी से बढ़ रहे हैं। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि दिल्ली में 40756 इलाके पूरी तरह से सील हैं। इन्हें 14 दिन के लिए कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है। विभाग ने जानकारी दी है कि 53593 मरीजों का उपचार घरों में चल रहा है। वहीं 2698 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनके अलावा 280 मरीज कोविड निगरानी केंद्र और 12 मरीजों का उपचार कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है। अस्पतालों में भर्ती 903 कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी दी जा रही है जिनमें से 152 मरीजों की हालत गंभीर होने की वजह से इन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। इनके अलावा 844 मरीजों का इलाज आईसीयू में चल रहा है।विभाग के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में 82.69 फीसदी कोविड बिस्तर खाली पड़े हैं। जबकि कोविड निगरानी केंद्र में 93.95 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 93.88 फीसदी कोविड बिस्तर खाली हैं।