पाली पंचायत चुनाव 2020 / जैतारण, मारवाड़ जंक्शन एवं सुमेरपुर ग्राम पंचायतों के सरपंचों के तीसरे चरण के चुनाव परिणाम 2020

जिले में तीसरे चरण के पंच-सरपंच पद के लिए बुधवार काे जैतारण, सुमेरपुर व मारवाड़ जंक्शन के 116 सरपंचों व 1316 वार्डपंचों के लिए वाेट डाले गए। मतदान के तुरंत बाद ही ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना शुरु हुई। इसमें करीब 30 मिनट के अंदर ही सरपंचों के लिए परिणाम जारी हाे गए। तीनाें पंचायत समितियों में छाेटी-माेटी घटनाओंं के बीच शांतिपूर्वक मतदान हुआ।

Vikrant Shekhawat : Jan 30, 2020, 10:21 AM
पाली: जिले में तीसरे चरण के पंच-सरपंच पद के लिए बुधवार काे जैतारण, सुमेरपुर व मारवाड़ जंक्शन के 116 सरपंचों व 1316 वार्डपंचों के लिए वाेट डाले गए। मतदान के तुरंत बाद ही ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना शुरु हुई। इसमें करीब 30 मिनट के अंदर ही सरपंचों के लिए परिणाम जारी हाे गए। तीनाें पंचायत समितियों में छाेटी-माेटी घटनाओंं के बीच शांतिपूर्वक मतदान हुआ। जैतारण, मारवाड़ जंक्शन एवं सुमेरपुर के पंच व सरपंच पद के लिए बुधवार को हुए चुनाव में 68.50 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। 5 बजे तक तीन पंचायत समिति क्षेत्रों में कुल 4 लाख 76 हजार 368 मतदाताओं में से 3 लाख 19 हजार 810 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 8 बजे मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ होते ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की काफी भीड जमा होने लगी। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इधर, देर रात तक वार्डपंचों के लिए गिनती चलती रही। ऐसे में अब 9 पंचायत समितियों के 300 ग्राम पंचायतों के सरपंच के चुनाव संपन्न हाे गए। है। अब सिर्फ रायपुर की 40 ग्राम पंचायतों व रानी की घेनड़ी-पिलाेवनी ग्राम पंचायत के ही चुनाव कराएं जाने बाकी है।

सुमेरपुर पंचायत समिति 

ग्राम पंचायत सरपंच

चाणौद जरावी

ढ़ोला मेघाराम

अनोपपुरा गोपाल सिंह

लापोद ममता कंवर

धणा         पेमाराम

पावा         करूणा

गोगरा भंवरलाल

बसंत नैनू

कोसेलाव सोनी

खिमाड़ा पूजा

बिरामी मनोहर

देवतरा छगनलाल

साण्डेराव दाकू देवी

दुजाना कंकू देवी

बलाना शम्भूराम

बलुपुरा मगाराम

बांकली तेजाराम

खिवान्दी प्रवीण

सिन्दरू चौथी

कोलीवाड़ा तीजो

भारून्दा हिम्मताराम

कोरटा गजेन्द्रसिंह

बामनेरा रमणीकलाल

पालड़ी महेन्द्रसिंह

सलोदरिया परबतसिंह

नेतरा छगनलाल

पोमावा सोहन कंवर

नोवी         चन्दा

जवाई बांध         पुष्पा

गलथनी कैलाश


जैतारण प.स.

ग्राम पंचायत सरपंच

आगेवा राकेश पंवार

चावण्डिया कलां कमला प्रजापत

गरनिया धापू देवी

बेडकलां गुड्डी देवी

पाटवा ललित जैन

देवरिया संगीता चौहान

बिरोल राजेश

रामावास कलां समुड़ी देवी

बलून्दा दिलीपसिंह पूनिया

काणेचा राजेन्द्र कुमार

डिगरना सूरजी देवी

खराडी रतन कंवर

फालका बालूराम

पीपाड़ा मोहनी देवी

निम्बोल अशोक सोलंकी

लौटोती सीता देवी

आनन्दपुर कालू सुप्यारी बडियासर

लाम्बिया ओम कंवर

कावलिया कलां भंवरलाल

घोड़ावड़ छगनीदेवी

बांजाकुड़ी दशरथ कंवर

भूम्बलिया दौलतसिंह

केकिन्दड़ा पुखराज

अमरपुरा तारूराम

राबड़ियावास जितेन्द्रसिंह

बलाड़ा ओमप्रकाश

रास         ज्योति

बगतपुरा मंडी चौराहा सीता देवी

सेवरिया कानाराम

पालियावास तेजाराम

कुड़की कमला देवी

निमाज दिव्या कुमारी

आसरलाई सरला मेवाड़ा

पिपलिया खुर्द किशोर चौधरी

सांगावास मंजू मेघवाल

फूलमाल लीला देवी

मोहराई देवीसिंह राज.

टुकड़ा इन्द्रा देवी


मारवाड जक्शन प.स.

ग्राम पंचायत सरपंच

खारची सोहनीदेवी

कराड़ी भंवरलाल

दुदौड़ लक्ष्मण

मलसा बावड़ी रम्भादेवी

निंबली मांडा संपतकंवर

भीमालिया घीसीदेवी

मुसालिया सुरेश कुमार

रडावास संपतकंवर

सिनला नारायण चौधरी

धामली कुकली

हेमलियावास जोरावरसिंह

झिंझारडी एल्फाकंवर

बोरनडी धनसिंह

बारसा ओमप्रकाश

सेहवाज पेमाराम

धुंधला श्रवण

बोरीमादा ममता कुमारी

बांसोर गोविंदराम

चिरपटिया उर्मिला

गुड़ा रामसिंह चैनाराम चौधरी

बिठौड़ा कल्ला रेखा

हिंगोला खुर्द गोविंदराम

ईसाली मायाकंवर

बासनी जोजावर खुशबू चौधरी

बांता         कालूराम

जोजावर पिंकी जैन

शेखावास नरेंद्रसिंह

पांचेटिया इंद्रा

सवराड ममता

चौकड़िया किरणदेवी

धनला प्रमोदकंवर

कंटालिया ममता

आऊवा केसरसिंह

गादाणा खमाकंवर

जाडन पूनम दायमा

सारण गजेंद्रसिंह

मांडा कालूराम

मारवाड़ जं. जया गुजर

वोपारी पुष्पादेवी

भगोड़ा भंवरसिंह

सिरियारी दक्षिताकंवर

जाणुंदा खुमानसिंह

राणावास दलपतसिंह

चवाडिया मुमलकंवर

देवली आऊवा आनंद चौधरी

फुलाद लक्ष्मणसिंह

गुड़ा सूरसिंह लीला पंवार

गुड़ा केसरसिंह जवानसिंह