राजसमंद पंचायत चुनाव 2020 / आमेट व राजसमंद की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के तीसरे चरण के चुनाव परिणाम 2020

पंचायत राज चुनाव के अंतिम तृतीय चरण में बुधवार को आमेट व राजसमंद की कुल 53 ग्राम पंचायतों में से 50 ग्राम पंचायत में चुनाव हुए। आमेट की 20 में से 19 ग्राम पंचायत पंच और सरपंच के चुनाव हुए। आमेट की 19 ग्राम पंचायतों में मतदान धीमा रहा। आमेट की कुल 74 हजार 833 मतदाताओं में से शाम तीन बजे तक 41 हजार 538 ने ही मताधिकार का प्रयोग किया।

Vikrant Shekhawat : Jan 30, 2020, 12:40 PM
राजसमंद: पंचायत राज चुनाव के अंतिम तृतीय चरण में बुधवार को आमेट व राजसमंद की कुल 53 ग्राम पंचायतों में से 50 ग्राम पंचायत में चुनाव हुए। आमेट की 20 में से 19 ग्राम पंचायत पंच और सरपंच के चुनाव हुए। आमेट की 19 ग्राम पंचायतों में मतदान धीमा रहा। आमेट की कुल 74 हजार 833 मतदाताओं में से शाम तीन बजे तक 41 हजार 538 ने ही मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं राजसमंद पंचायत समिति में कुल एक लाख 21 हजार 195 मतदाताओं में से शाम तीन बजे तक 70 हजार 748 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं शाम पांच बजे तक आमेट में 53 हजार 496 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग करके मतदान 71.49 प्रतिशत रहा। राजसमंद पंचायत समिति में सरपंच और वार्ड पंचों के चुनाव में कुल मतदाता एक लाख 21 हजार 195 थे। इनमें से 96 हजार 494 ने मताधिकार का प्रयोग किया। राजसमंद का मत प्रतिशत 79.62 रहा। वहीं दिनभर चुनावी माहौल रहा। जिसके चलते लोगों ने हार-जीत के दिनभर अनुमान लगाया। वहीं दोनों पंचायत समितिओं में शांतिपूर्ण माहौल रहा।

राजसमंद प. स.

ग्राम पंचायत सरपंच

फियावाड़ी सुरेश जाट

कुंवारिया ललित श्रीमाली

घाटी         कमला बाई

पीपली आचार्यान सुंदर देवी कीर

महासतियों की मादड़ी सीमा कंवर

बिनोल रामलाल

वणई         गीताबाई

भाणा         नोकलाल

तासोल भवंर लाल

खटामला हिम्मतसिंह

धायला चुन्नीदेवी

बामनटुकड़ा लहरीलाल दवे

पड़ासली देवीसिंह

केलवा कृष्णा कंवर

बड़ारड़ा गणेश कुमावत

फरारा मीरा कंवर

आत्मा मुलाराम

काना का गुड़ा मीरा सालवी

पीपारड़ा सीता बाई

साकरोदा मांगी देवी

सांगठ कलां शिवलाल गमेती

सुन्दरचां तुलसी राम

पीपलान्तरी अनीता देवी

बोरज डिम्पल कुवंर

पुठोल राधा बाई

मुंडोल नारायण सिंह राठोर

पसूंद         अयान जोशी

भावा         कंकु गुर्जर

राज्यावास दीपमाला कुवंर

भाटोली जशवंत देराश्री

एमडी मांगी लाल

मोही         रतन लाल भील

देवपुरा प्रकाश भील

आमेट प.स.

ग्राम पंचायत सरपंच

आईड़ाणा ललित कुमार

जेतपुरा एजी बाई

जिलोला रामलाल गुर्जर

घोसुण्ड़ी बहादुर सिंह

गोवल केलाश कंवर

सियाणा केलाभील

लिकी अजली रावत

सरदारगढ़ प्रवीन मेवाड़ा

ओलनाखेड़ा दिनेश कुमार

झौर         दुर्गा कंवर

लोडीयाणा हीरालाल सालवी

पनोतिया गोमी गुर्जर

साकरड़ा मोहिनी देवी

राछेटी अणची बाई

बीकावास श्याम कंवर

सेलागुड़ा गंगा सिंह

खाखरमला देवेन्द्र सिंह चारण

दोवड़ा रतन सिंह

आंगरिया रूकमणी देवी

गलवा माया देवी