Vikrant Shekhawat : Jan 30, 2020, 12:40 PM
राजसमंद: पंचायत राज चुनाव के अंतिम तृतीय चरण में बुधवार को आमेट व राजसमंद की कुल 53 ग्राम पंचायतों में से 50 ग्राम पंचायत में चुनाव हुए। आमेट की 20 में से 19 ग्राम पंचायत पंच और सरपंच के चुनाव हुए। आमेट की 19 ग्राम पंचायतों में मतदान धीमा रहा। आमेट की कुल 74 हजार 833 मतदाताओं में से शाम तीन बजे तक 41 हजार 538 ने ही मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं राजसमंद पंचायत समिति में कुल एक लाख 21 हजार 195 मतदाताओं में से शाम तीन बजे तक 70 हजार 748 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं शाम पांच बजे तक आमेट में 53 हजार 496 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग करके मतदान 71.49 प्रतिशत रहा। राजसमंद पंचायत समिति में सरपंच और वार्ड पंचों के चुनाव में कुल मतदाता एक लाख 21 हजार 195 थे। इनमें से 96 हजार 494 ने मताधिकार का प्रयोग किया। राजसमंद का मत प्रतिशत 79.62 रहा। वहीं दिनभर चुनावी माहौल रहा। जिसके चलते लोगों ने हार-जीत के दिनभर अनुमान लगाया। वहीं दोनों पंचायत समितिओं में शांतिपूर्ण माहौल रहा।राजसमंद प. स. ग्राम पंचायत सरपंचफियावाड़ी सुरेश जाटकुंवारिया ललित श्रीमालीघाटी कमला बाईपीपली आचार्यान सुंदर देवी कीरमहासतियों की मादड़ी सीमा कंवरबिनोल रामलालवणई गीताबाईभाणा नोकलालतासोल भवंर लालखटामला हिम्मतसिंहधायला चुन्नीदेवीबामनटुकड़ा लहरीलाल दवेपड़ासली देवीसिंहकेलवा कृष्णा कंवरबड़ारड़ा गणेश कुमावतफरारा मीरा कंवरआत्मा मुलारामकाना का गुड़ा मीरा सालवीपीपारड़ा सीता बाईसाकरोदा मांगी देवीसांगठ कलां शिवलाल गमेतीसुन्दरचां तुलसी रामपीपलान्तरी अनीता देवीबोरज डिम्पल कुवंरपुठोल राधा बाईमुंडोल नारायण सिंह राठोरपसूंद अयान जोशीभावा कंकु गुर्जरराज्यावास दीपमाला कुवंरभाटोली जशवंत देराश्रीएमडी मांगी लालमोही रतन लाल भीलदेवपुरा प्रकाश भील आमेट प.स. ग्राम पंचायत सरपंचआईड़ाणा ललित कुमारजेतपुरा एजी बाईजिलोला रामलाल गुर्जरघोसुण्ड़ी बहादुर सिंहगोवल केलाश कंवरसियाणा केलाभीललिकी अजली रावतसरदारगढ़ प्रवीन मेवाड़ाओलनाखेड़ा दिनेश कुमारझौर दुर्गा कंवरलोडीयाणा हीरालाल सालवीपनोतिया गोमी गुर्जरसाकरड़ा मोहिनी देवीराछेटी अणची बाईबीकावास श्याम कंवरसेलागुड़ा गंगा सिंहखाखरमला देवेन्द्र सिंह चारणदोवड़ा रतन सिंहआंगरिया रूकमणी देवीगलवा माया देवी