Dainik Bhaskar : Jul 25, 2019, 02:56 PM
बस्सी. शहर के पास बलराम आश्रम में एक छात्र फंदे पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि बच्चे का शव टीनशेढ से लटका मिला। जो की पांचवी क्लास का छात्र था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को फंदे से उतारा गया। वहीं सूचना मिलने पर बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।पुलिस के अनुसार प्रथमदृश्ता मामला सुसाइड का होने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि सुसाइड के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। परिवार के कहना है कि शाम को ही उनकी बात बेटे से हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी ईस्ट राहुल जैन मौके पर पहुंचे। उनके साथ इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे। वहीं मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। छात्र वेद विद्यालय का छात्र बताया जा रहा है।