Vikrant Shekhawat : Aug 08, 2020, 01:39 PM
जयपुर | राजस्थान के एक और सांसद तथा केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Barmer MP Kailash Choudhary) भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इससे पहले नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल (Nagour MP Hanuman Beniwal) भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। देश के गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), एमपी के मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan, तमिलनाड्डृू के राज्यपाल समेत कई नेता कोरोना की बीमारी से जूझ रहे हैं। राजस्थान के बाड़मेर से सांसद और केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री चौधरी को जोधपुर एम्स में भर्ती करवाया गया हैं। आपको बता दें कि बीजेपी के नेताओं का कोरोना से पॉजिटिव मिलना लगातार जारी है। गृहमंत्री अमित शाह तो पॉजिटिव पाए जाने के बाद राम मंदिर आयोजन में भी शिरकत नहीं कर पाए थे।
उन्होंने खुद ट्वीट करके कहा है कि बीती रात शुरूआती लक्षण दिखने पर मेरे स्वास्थ्य परीक्षण के तहत कोरोना पॉज़िटिव की रिपोर्ट आई है। कृपया बीते कुछ दिनों में मुझसे सम्पर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार।केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री, छोटे भाई @KailashBaytu
— HANUMAN BENIWAL💙 (@hanumanbenivval) August 8, 2020
जी के कोरोना संक्रमित होने की खबर से चिंतित हूँ, अभी मिली सूचनानुसार आपको AIIMS जोधपुर में भर्ती किया गया है।
ईश्वर की कृपा से आप जल्द स्वस्थ होकर पुनः हमारे मध्य जनसेवा में लौटोगे यही हमारी कामना है। @BJP4India