Vikrant Shekhawat : Oct 17, 2023, 09:00 AM
Rajasthan Elections: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सत्ताधारी कांग्रेस की सीधी टक्कर बीजेपी से है. इस चुनाव को साल 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. इन सबके बीच कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा बयान दिया है. खरगे ने कहा है कि अगर पार्टी राजस्थान की सत्ता पर फिर से काबिज होती है तो कांग्रेस 2024 के चुनाव में भी सत्ता में आ जाएगी. इस दौरान खरगे ने ‘लाल डायरी’ का भी जिक्र किया. राजस्थान में एक चरण में 25 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे.राजस्थान के बारां में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की चुनावी रैली में लाल डायरी का जिक्र किया था. आपको पता है उस लाल डायरी में क्या लिखा है? उस लाल डायरी में लिखा है कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस एक बार फिर राजस्थान में सरकार बनाएगी. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर 2024 के लिए पार्टी को फिर से सत्ता में लाना है तो आपको मजबूत बनना होगा. पार्टी के लिए काम करना होगा.लोगों को गुमराह और बांटते हैं पीएम मोदी- खरगेइस दौरान खरगे ने जमकर पीएम मोदी पर हमला बोला. खरने ने कहा कि पीएम मोदी लोगों को गुमराह करते हैं और बांटने का काम करते हैं. बीजेपी अब कांग्रेस के कामों की नकल कर सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस बीजेपी को कोई कॉपीराइट नहीं देगी. जनता को कांग्रेस द्वारा किए गए काम याद हैं.इस बार भी बीजेपी को सबक सिखाएगी जनता- खरगेखरगे ने कहा कि राजस्थान की जनता इस बार भी बीजेपी को सबक सिखाएगी. पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने बीजेपी नीत एनडीए के 25 सांसदों को जिताकर संसद में भेजा. लेकिन ये सांसद ने तो राज्य के लिए पैसा लेकर आए और ना पानी. पीएम मोदी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए भी कुछ नहीं किया. गहलोत सरकार खुद 25 हजार करोड़ रुपए खर्च करके इस परियोजना को आगे बढ़ाने में जुटी है.लाल डायरी से लाल हो गई थी राजस्थान की सियासतबता दें कि खरगे ने जनसभा में जिस लाल डायरी का जिक्र किया है, वह लाल डायरी गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढा ने विधानसभा में लहराई थी. गुढा ने दावा किया था कि इस लाल डायरी में गहलोत सरकार का काला चिट्ठा है. अगर इसमें लिखी बात सामने आ गईं तो गहलोत सरकार मुश्किलों से घिर जाएगी.