
- भारत,
- 15-Jul-2023 11:49 PM IST

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फर्स्ट मिस इंडिया के डायरेक्टर जगदीश चंद्रा, समाजसेवी मोहन सेतिया,विनीत खंडेलवाल, मनमोहन सिंह, विशाल स्वामी, नितिन मौजूद रहे
जयपुर मॉडल इंडिया 2023 की शो डायरेक्टर रश्मि याग्निक ने बताया कि इस प्रतियोगिया में देश के सभी राज्यों के मॉडल्स मि.,मिस,मिसेज तीनो ही केटेगिरी में पार्टिसिपेंट्स कर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे और प्रत्येक केटेगिरी के फाइनल में सिर्फ बीस पार्टिसिपेंट्स ही लिए जायेंगे यहाँ सलेक्टेड मॉडल्स को फाइनल राउंड में एंट्री दी जाएगी
लॉचिंग प्रोग्राम में मि.जयपुर मॉडल 2022 बादल सिंह, मिस जयपुर मॉडल 2022 हेमशिखा देशांतरी के साथ जयपुर मॉडल्स नेहा,अनुष्का , पायल,ट्यूलिप,खुशी,रिया,भूमिका , मीनाक्षी,कृष्णा,ख़ुशी, साक्षी,उत्कर्षा, जाह्नवी, शमा, पूनम के साथ कई प्रोफेशनल मॉडल्स ने हिस्सा लियामेक ओवर संजना माधवानी, इवेंट मैनेजमेंट आयुषी गुप्ता ने किया फोटो शूट राज सोगरा और सुहान खान ने की..