प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट / राजस्थान PTET 2020 का रिजल्ट जारी

गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर ने शनिवार को राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स राजस्थान ऑफिशियल वेबसाइट ptetdcb2020.com पर पीटीईटी बीएड परिणाम 2020 चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में ओमप्रकाश बेनीवाल ने टॉप किया है।

Vikrant Shekhawat : Oct 17, 2020, 10:01 PM

गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर ने शनिवार को राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स राजस्थान ऑफिशियल वेबसाइट ptetdcb2020.com पर पीटीईटी बीएड परिणाम 2020 चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में ओमप्रकाश बेनीवाल ने टॉप किया है। दो साल के बीएड पाठ्यक्रम और चार साल के इंटीग्रेटेड कोर्स बीए बीएड / B.Sc B.Ed प्रोग्राम में एडमिशन के लिए पीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस साल परीक्षा 16 सितंबर को आयोजित हुई परीक्षा में 3,27,270 कैंडीडेट्स शामिल हुए थे।

राज्य उच्च शिक्षा मंत्री ने जारी किया रिजल्ट

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किए। परीक्षा के नतीजे जारी करने के बाद, राज्य मंत्री भाटी ने टॉपर्स को बधाई दी। वहीं, कोरोना महामारी के कारण इस बार आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग ऑनलाइन की जाएगी। अलॉटेड कॉलेज की जानकारी के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट www.ptetdcb2020.com पर ऑनलाइन लॉगिन करना होगा।

ऑनलाइन रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ptetdcb2020.com पर जाएं।
  • होमपेज पर बीएड 2 साल का कोर्स लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
  • अब PTET 2020 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपने क्रेडेंशियल और लॉगिन में डिटेल्स एंटर करें।
  • जानकारी भरते ही स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।