Vikrant Shekhawat : Jun 14, 2021, 04:23 PM
जयपुर। अनलॉक-2.0 में राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) ने एक कदम बढ़ाते हुए अंतरराज्यीय बसों का संचालन (Interstate bus Operation) भी बहाल कर दिया है। फिलहाल रोडवेज दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और गुजरात के लिए बसें संचालित कर रहा है। दिल्ली को छोड़ अन्य सभी राज्यों में 100 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ बसों का संचालन किया जा रहा है। हालांकि, दिल्ली में 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ ही संचालन की अनुमति है।
दिल्ली के लिए सुबह 4.05 बजे से लेकर रात 11.15 तक हर 15 मिनट में जयपुर से बस उपलब्ध है। इसके अलावा यूपी और मध्य प्रदेश के लिए भी बस संचालन की रोडवेज को जल्द अनुमति मिलने की उम्मीद है। राज्य के अंदर पहले ही बस सेवा बहाल की जा चुकी है। यात्री को यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा।जयपुर से इन अंतरराज्यीय रूट्स पर हो रहा है बसों का संचालन1 सुबह 6 बजे जयपुर से अहमदाबाद2 सुबह 7 बजे जयपुर से अमृतसर3 सुबह 6.54 जयपुर से चंडीगढ़4 सुबह 9.54 जयपुर से लुधियाना5 सुबह 10.15 जयपुर से भिवानी6 दोपहर 1.45 जयपुर से अहमदाबाद7 दोपहर 3.45 जयपुर से अमृतसर8 शाम 6 बजे जयपुर से अहमदाबाद9 शाम 6.25 जयपुर से चंडीगढ़10 रात 9.25 जयपुर से लुधियानाऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं सीटरोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि सभी रूट्स की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि भीड़भाड़ से बचने और सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए यात्री ऑनलाइन टिकट भी राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov।in से बुक करवा सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग पर यात्री को 5 प्रतिशत का केशबैक का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यात्री बस स्टैंड पर टिकट काउंटर से या बस के अंदर बैठकर परिचालक से भी टिकिट ले सकते हैं।
दिल्ली के लिए सुबह 4.05 बजे से लेकर रात 11.15 तक हर 15 मिनट में जयपुर से बस उपलब्ध है। इसके अलावा यूपी और मध्य प्रदेश के लिए भी बस संचालन की रोडवेज को जल्द अनुमति मिलने की उम्मीद है। राज्य के अंदर पहले ही बस सेवा बहाल की जा चुकी है। यात्री को यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा।जयपुर से इन अंतरराज्यीय रूट्स पर हो रहा है बसों का संचालन1 सुबह 6 बजे जयपुर से अहमदाबाद2 सुबह 7 बजे जयपुर से अमृतसर3 सुबह 6.54 जयपुर से चंडीगढ़4 सुबह 9.54 जयपुर से लुधियाना5 सुबह 10.15 जयपुर से भिवानी6 दोपहर 1.45 जयपुर से अहमदाबाद7 दोपहर 3.45 जयपुर से अमृतसर8 शाम 6 बजे जयपुर से अहमदाबाद9 शाम 6.25 जयपुर से चंडीगढ़10 रात 9.25 जयपुर से लुधियानाऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं सीटरोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि सभी रूट्स की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि भीड़भाड़ से बचने और सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए यात्री ऑनलाइन टिकट भी राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov।in से बुक करवा सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग पर यात्री को 5 प्रतिशत का केशबैक का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यात्री बस स्टैंड पर टिकट काउंटर से या बस के अंदर बैठकर परिचालक से भी टिकिट ले सकते हैं।