Reet-2021 / एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलने पर रोती-बिलखती रही लड़की देखें वीडियो

REET की दोनों पारियों की परीक्षा रविवार को पूरी हो चुकी है। सुबह पहली पारी 10:30 बजे से शुरू हुई थी। परीक्षा शुरू होने के बाद से ही विवाद होने लगा। कुछ अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर देरी से आए तो एंट्री नहीं दी गई। एग्जाम हॉल में जाने के लिए कई महिला अभ्यर्थी-रोती बिलखती रहीं। सीकर में तीन युवतियां 5 मिनट देरी से पहुंची तो अंदर नहीं जाने दिया गया। अजमेर में गुजरात से परीक्षा देने आई महिला का एडमिट कार्ड रास्ते में गिर गया

Vikrant Shekhawat : Sep 27, 2021, 11:44 AM
REET की दोनों पारियों की परीक्षा रविवार को पूरी हो चुकी है। सुबह पहली पारी 10:30 बजे से शुरू हुई थी। परीक्षा शुरू होने के बाद से ही विवाद होने लगा। कुछ अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर देरी से आए तो एंट्री नहीं दी गई। एग्जाम हॉल में जाने के लिए कई महिला अभ्यर्थी-रोती बिलखती रहीं। सीकर में तीन युवतियां 5 मिनट देरी से पहुंची तो अंदर नहीं जाने दिया गया। अजमेर में गुजरात से परीक्षा देने आई महिला का एडमिट कार्ड रास्ते में गिर गया। इस पर बहन के पास से लेकर आई। तब तक विलंब हो चुका था। वह रोने लगी। महिला ने बताया कि गुजरात के दाहोद से आई थी। दो साल से रीट की तैयारी कर रही थी। 5 मिनट की देरी की वजह से उसे एंट्री नहीं मिली। इसके अलावा परीक्षा सेंटर के बाहर हाथों से धागे तो बालों में से क्लिप भी उतरवा दी गई। हाथों से कंगन उतरवाए गए। कान की बाली भी उतरवा दी गई। शादीशुदा महिलाओं को मंगलसूत्र भी पहनकर नहीं जाने दिया गया।

गेट पर रोती-बिलखती रही कैंडिडेट

सीकर में एसके गर्ल्स कॉलेज में तीन युवतियां पहुंचीं तो सेंटर का गेट बंद हो चुका था। तीनों हाथ जोड़कर अंदर जाने की मिन्नत करती रहीं। गेट पर रोने लगीं। लोहे के गेट को हाथों से पीटती रहीं। खिरोड़ की रहने वाली प्रियंका, झुंझुनूं की कविता व नवलगढ़ की प्रियंका ने बताया कि सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले आ गईं थीं। वे गेट पर खड़ी रहीं। उन्हें गार्ड ने कहा कि पीछे वाले गेट पर चले जाओ। वे पीछे के गेट पर पहुंचे तो गेट पर खड़े गार्ड ने अंदर जाने नहीं दिया। वे वापस मेन गेट पर आईं तो वहां से भी अंदर जाने नहीं दिया।