
- भारत,
- 10-May-2020 02:26 PM IST
- (, अपडेटेड 11-May-2020 10:37 AM IST)
कानपुर | कानपुर के एक युवा राजेश तनवानी ने कोरोना वारियर्स को अनूठा ट्रिब्यूट देते हुए उनकी शान में एक गीत तैयार किया है। उन्होंने इस गीत को जूम न्यूज से साझा करते हुए कहा कि कोरोना वारियर्स के रूप में चिकित्सा—स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षा बलों के जवान अनूठी सेवाएं दे रहे हैं। एसीपी अनिल कोहली, इंदौर के डॉ. शत्रुघन पंजवानी समेत सभी कोरोना वारियर्स को श्रद्धांजलि के रूप में यह गीत संजोया और गाकर श्रद्धांजलि दी है।
तनवानी का कहना है कि हमारा कर्तव्य है कि हम हमारी परवाह में खड़े इन कोरोना वारियर्स का हौसला बढ़ाएं ताकि ये अनवरत मानवता की सेवा कर सकें। आज के समय में लॉकडाउन के चलते जब हम हमारे घरों में बैठे हैं, तब ये फ्रंट लाइन वारियर मानवता के लिए कोरोना से लड़ रहे हैं। तनवानी ने बताया कि इस गीत को उन्होंने अपने स्तर पर रिकार्ड किया है और वे चाहते हैं कि पूरे देश में कोरोना वारियर्स तक यह नगमा पहुंचे ताकि उनकी भावनाएं उन तक पहुंच पाएं।