- भारत,
- 03-Dec-2023 12:04 PM IST
Assembly Election 2023: आज चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. रुझानों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस बाजी मारती नजर आ रही है. एमपी में शिवराज सिंह चौहान की सरकार जबरदस्त नतीजों के साथ फिर से सत्ता में वापस करती हुई दिख रही है. इन नतीजों से बीजेपी गदगद है. भोपाल, जयपुर, रायपुर से लेकर दिल्ली तक जश्न की तैयारी है.नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहेमध्य प्रदेश के दतिया से मंत्री नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं. वह लगभग 2200 वोटों से पीछे हैं.छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को बहुमतछत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को बहुमत मिल गया है. पार्टी 90 में से 49 सीटों पर आगे चल रही है. यहां पर बहुमत का आंकड़ा 46 है. कांग्रेस 39 सीटों पर आगे चल रही है.INDIA की बैठकचुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है. गठबंधन की अगली बैठक 6 दिसंबर को होगी. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सहयोगी दलों के नेताओं से फोन पर बात की है.BJP का कांग्रेस पर ट्रिपल अटैकचार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. रुझानों में तीन राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी बहुमत हासिल कर ली है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिला है.