कोटा पंचायत चुनाव 2020 / खैराबाद, भैंसरोड़गढ़ व इटावा की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के तीसरे चरण के चुनाव परिणाम 2020

कोटा जिले की सबसे बड़ी कस्बे की पंचायत में 29 जनवरी बुधवार को तीसरे चरण के मतदान हुए। जिसमें सेक्टर प्रभारी पीके अग्रवाल को चुनाव की बागडोर सौंपी गई। कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल व पंचायत परिसर सहित मतदान के लिए 16 बूथ बनाए गए। जिसमे कस्बे के 27 वार्डों की वोटिंग करवाई गई।

Vikrant Shekhawat : Jan 30, 2020, 11:59 AM
कोटा पंचायत चुनाव 2020 | कोटा जिले की सबसे बड़ी कस्बे की पंचायत में 29 जनवरी बुधवार को तीसरे चरण के मतदान हुए। जिसमें सेक्टर प्रभारी पीके अग्रवाल को चुनाव की बागडोर सौंपी गई। कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल व पंचायत परिसर सहित मतदान के लिए 16 बूथ बनाए गए। जिसमे कस्बे के 27 वार्डों की वोटिंग करवाई गई। पंचायत चुनावों को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया। सुबह 8 बजे से लोगों की लंबी कतारें लगना चालू हुई। जो शाम तक ही लगी रही। कस्बे में 28 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए मैदान में उतरे तो 128 पांचवें ने वार्डों के लिए चुनाव लड़े। इस दौरान भी लोगों की कतारें मतदान केंद्रों पर देखने को मिली। लगभग साढ़े 7 बजे तक मतदाताओं ने अपने मत डाले। कस्बे में 14875 मतों में से कुल 11 हजार 190 मत सभी बूथों पर डाले गए। जिसमें कुल 77 प्रतिशत मतदान के आंकड़े सामने आया है। मतदान केंद्रों का निरीक्षण कोटा कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा, एसडीएम चिमनलाल मीणा, एसपी राजन दुष्यन्त, डीसीपी मनजीत सिंह, तहसीलदार राजेंद्र शर्मा व एसएचओ मोहन सिंह ने किया। इस दौरान प्रशासन का बड़ा लवाजमा कस्बे में देखने को मिला।

पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण में बुधवार को इटावा पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के लिए चुनाव हुए। इनमें ग्रामीणों ने उत्साह दिखाया। इससे मतदान केंद्रों पर दिनभर कतारें लगी रही। मतदान के लिए निर्धारित समय शाम पांच बजे बाद भी कई केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी थी। इटावा पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंचों के लिए 271 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था। वहीं इन 30 पंचायतों के 338 वार्ड में से 101 में पहले ही वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। वहीं एक वार्ड में नामांकन खारिज होने से चुनाव नहीं हुआ। शेष 236 वार्ड पंचों के लिए 599 प्रत्याशियों में मुकाबला रहा। इसके लिए पंचायत समिति क्षेत्र में सुबह आठ बजे से 117 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ। दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की भीड़ बढ़ती चली गई। इससे अधिकांश मतदान केंद्रों पर दिनभर लंबी-लंबी कतारें लगी रही। इससे मतदाता खड़े रहकर एक से दो घंटे के इंतजार के बाद अपना मतदान कर पाए। मतदान के लिए कई महिलाएं समूह में गीत गाती हुई मतदान केंद्रों पर पहुंची। चुनाव में युवाओं के साथ बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

खैराबाद सरपंच का चुनाव परिणाम
क्र.स. ग्राम पंचायत विजयी सरपंच
1 मोड़क स्टेशन प्रीती कुमारी
2 अलोद दुर्गेश चोपदार
3 हाथिया खेड़ी ज्योति बंजारा
4 मदनपुरा सुनीता धाकड़
5 चेचट कृष्णा माली
6 देवली कलां बंटी सेन
7 खेड़ली अक्षय गौतम
8 पीपल्दा लखन मेघवाल
9 कुकड़ा खुर्द धनराज गुर्जर
10 सहरावदा सुबराती खान
11 आसकली देवेन्द्र मीणा
12 हीराखेड़ी जोहरा बी
13 ख्ीमच देवीशंकर
14 उंड़वा रामगोपाल
15 गोवंदा गरिमा हाड़ा
16 बडोदिया कलां जवलाल वर्मा
17 पीपाखेड़ी हेमलता बाई
18 लक्ष्मीपुरा गुमान सिंह
19 कुदायला रेखा बाई
20 कुंभकोट सुरेन्द्र सिंह
21 अरन्या बसन्ती लाल
22 लखारिया धर्मराज धाकड़
23 गादिया अनीता मेघवाल
24 जुल्मी वर्षा परमार
25 देवलीखुर्द घनश्याम धाकड़
26 धरनावद द्रोपदी बाई
27 मंड़ा मनीश गुर्जर
28 रीछड़िया संतोष बाई
29 खेराबाद बाबुलाल लोधा
30 बुधखान मोहिनी बाई
31 मोड़क गांव केलाश बाई
32 सातलखेड़ी सुषमा गोठवाल
33 सुकेत गोरधन मेहरा
भैंसरोड़गढ़ सरपंच का चुनाव परिणाम
क्र.स. ग्राम पंचायत विजयी सरपंच
1 तंबोलिया धन्नालाल
2 गोपालपुरा प्रभुलाल बलाई
3 बोहराव अनुराग जैन
4 धागडमउ कलां कन्या बाई धाकड़
5 श्रीपुरा मनीशा
6 भैंसरोड़गढ़ रूकमणी बाई
7 बाडोलिया गीता बाई
8 खातीखेड़ा प्रेमराज
9 धावदकलां नीता देवी
10 एकलिंगपुरा नर्मदा शंकर
11 रेनखेड़ा राणी मीणा
12 बरखेड़ा कुल्लु बाई
13 जालखेड़ा आरती धाकड़
14 झरझनी पार्वती देवी
15 कुवांखेड़ा राजु बंजारा
16 मंडेसरा शिवराज
17 राजपुरा भूरीबाई
18 लुहारिया राधेश्याम
19 जावंदा कुलदीप सिंह
20 बस्सी किशनलाल
21 देवपुरा रामदयाल
22 टोलू भागचंद धाकड़
23 कुशलगढ़ लीला बाई
24 सणिता मांगीलाल
25 झालर बावड़ी चतरा
26 बलकुंड़ी जीतू
27 बड़ोदिया इंदिरा
इटावा सरपंच का चुनाव परिणाम
क्र.स. ग्राम पंचायत विजयी सरपंच
1 रजोपा नसीब बानो
2 बोरदा घनश्याम मीणा
3 ककरावदा भारती मीणा
4 सीनोता बाबूलाल मीणा
5 ढीपरी चंबल गिरिराज प्रसाद
6 जोरावरपुरा मधु मीणा
7 खातौली पार्वती बैरवा
8 नीमोला रीना कंवर
9  बालूपा लोकेंद्रसिंह
10  जटवाड़ा  भरोसीबाई
11 बागली सीमा माहेश्वरी
12 करवाड़ परशुराम गुर्जर
13 पीपल्दाकलां मानवेंद्रसिंह
14 शहनावदा कंचनबाई
15 दुर्जनपुरा पिंकी मेहरा
16 लक्ष्मीपुरा सुनीता मीणा
17 लुहावद संजीदा पठान
18 अयाना रामकथा मीणा
19 अयानी प्रहलाद बैरवा
20  गणेशगंज हेमंत बैरवा
21 रनोदिया सुशीलाबाई
22  बिनायका ओमप्रकाश मीना
23  जलोदा खातीयान केदारलाल
24  गैंता भवानीशंकर धाकड़
25 नोनेरा बच्छराज बैरवा
26 बंबूलियाकलां अशोक मीणा
27  कैथूदा भवंरसिंह
28 तलाव दयमयन्ती नागर
29  ख्यावदा मंजू सुमन
30 डूंगरली  रामगोप भील