टोंक पंचायत चुनाव 2020 / मालपुरा व टोडारायसिंह की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के तीसरे चरण के चुनाव परिणाम 2020

टोंक | पंचायती राज चुनाव के तहत बुधवार को पंच, सरपंच के लिए तीसरे चरण में मालपुरा व टोडारायसिंह में 84.82 प्रतिशत मतदान हुआ। टोडारायसिंह की 31 ग्राम पंचायतों में 84.68 प्रतिशत एवं मालपुरा की 38 ग्राम पंचायतों में 84.91 प्रतिशत मतदान हुआ। तीसरे चरण के इस चुनाव में सरपंच के लिए 520 एवं पंचों के लिए 1 हजार 497 प्रत्याशी मैदान में थे।

Vikrant Shekhawat : Jan 30, 2020, 10:41 AM
टोंक | पंचायती राज चुनाव के तहत बुधवार को पंच, सरपंच के लिए तीसरे चरण में मालपुरा व टोडारायसिंह में 84.82 प्रतिशत मतदान हुआ। टोडारायसिंह की 31 ग्राम पंचायतों में 84.68 प्रतिशत एवं मालपुरा की 38 ग्राम पंचायतों में 84.91 प्रतिशत मतदान हुआ। तीसरे चरण के इस चुनाव में सरपंच के लिए 520 एवं पंचों के लिए 1 हजार 497 प्रत्याशी मैदान में थे।

बुधवार को कुछ गर्मा-गर्मी के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा। अधिकांश मतदान केंद्रों पर दिनभर लंबी-लंबी कतारे लगी रही तथा महिलाओं में भी चुनाव को लेकर काफी उत्साह नजर अया। सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह रहा तथा निरंतर मतदाताओं की संख्या बढ़ती रही। उप सरपंच के लिए चुनाव गुरुवार को होगा। उल्लेखनीय है कि जिले में पहले दो चरणों में टोंक, निवाई, पीपलू, उनियारा एवं देवली की ग्राम पंचायतों के चुनाव हो चुके हैं। तीसरे चरण में बुधवार को टोडा व मालपुरा में भी चुनाव संपन्न हुए। टोडारायसिंह 31 ग्राम पंचायत एवं 311 वार्डों के लिए मतदान हुआ, वहीं मालपुरा में 38 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं 410 वार्ड पंचों के लिए मतदान हुआ।

जिले में तीन चरणों में सरपंच व पंचों के चुनाव बुधवार को संपन्न हो गए। लेकिन अभी जिला परिषद, पंचायत समितियों आदि के चुनाव बाकी है। जो अप्रैल माह में हो सकेंगे। इसके लिए भी दिशा निर्देश जारी होने लगे हैं।

मालपुरा सरपंच का चुनाव परिणाम
क्र.स. ग्राम पंचायत विजयी सरपंच
1 सोडाबावड़ी राजवीर
2 गणवर सुमन बैरवा
3 बरोल हनुमान गुर्जर
4 सिंधोलिया घीसी देवी 
5 बागडी झमकू देवी
6 तिलांजू हनुमान चौधरी
7 टोरडी हेमेंद्र सिंह
8 बूढादेवल निर्मल कंवर
9 राजपुरा धन्नालाल
10 मोरला तीजादेवी
11 धोली भंवरलाल
12 किरावल गजराज सिंह
13 कलमंडा राजेश चंदेल
14 देशमा रामचरण जाट
15 मलिकपुर लालीदेवी
16 कांटोली निरमादेवी
17 लावा कमल जैन
18 चबराना उम्मेदसिंह
19 पारली नैना देवी 
20 आवडा  भंवर लाल
21 रींडल्या रूचिता
22 सीतारामपुरा प्रदीप कुमार
23 चैनपुरा मनोहरी दास
24 नगर किसम्तकंवर
25 कुराड बादामदेवी
26 बृजलालनगर रेखा नामा 
27 चावंडिया सोना चौधरी
28 लांबाहरिसिंह गीता वैष्णव
29 डिग्गी हलीमा
30 चांदसेन रामस्वरूप
31 कडीला नरेंद्र सिंह
32 इंदोली आशा खटीक
33 आंटोली उमादेवी
34 डूंगरी शंकर
35 झाडली सत्यनारायण
टोडारायसिंह सरपंच का चुनाव परिणाम
क्र.स. ग्राम पंचायत विजयी सरपंच
1 कुहाडाबुजुर्ग सत्यनारायण
2 संवारिया भूरी देवी
3 कूकड गिरिराज सिंह
4 अलियारी शिवराज जाट
5 छानबाससूर्या संतरा देवी
6 थडोली दुर्गा शंकर
7 इंदोकिया अजंता यादव
8 लांबाकला मुकेश चौधरी
9 मोरभाटियान निर्मला
10 पंवालिया रामपाल राव
11 मैहरू शैतान सिंह
12 लक्ष्मीपुरा ममता सैनी
13 गोपालपुरा मीरा देवी
14 बरवास बाबूलाल
15 हमीरपुर गीता देवी जाट
16 भास जगराज सिंह
17 बावडी गोकुल धाकड़
18 गणेती रुकमा देवी
19 दत्तोब  आशीष कुमार
20 उनियाराखुर्द लक्ष्मण सिंह
21 कंवरावास मंजू जोशी
22 बस्सी संतरा देवी
23 बोटूंदा  शीला मीना
24 दाबडदुंबा पोलूराम डूडी
25 खरेडा गायत्री देवी
26 बासेडा बीमा देवी
27 भांवता छीतर लाल
28 मूंडियाकला नौरती देवी
29 रिंडल्यारामपुरा सीताराम
30 मोर आशा सैनी
31 मांदोलाई पूजा राव